एजुकेशन

Bihar Board 12th Compartment Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल छात्र न हों निराश, इन तरीकों से हो सकते हैं पास

Bihar Board 12th Compartment Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं में एक यो दो विषयों में पासिंग मार्क्स न मिलने पर स्टूडेंट्स को निराश होने की जरूरत नहीं है। ऐसे स्टूडेंट्स को भी पास होने का मौका मिलेगा, जिससे उनका यह साल बर्बाद नहीं जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Board 12th Compartment Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 25 मार्च को दोपहर 1:15 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित कर दिया है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Board 12th Compartment Exam 2025

BSEB 12th Inter Compartment Exam 2025: फेल स्टूडेंट्स को मिलेगा मौका

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है। हालांकि, एक यो दो विषयों में इससे कम नंबर मिलने पर स्टूडेंट्स को निराश होने की जरूरत नहीं है। ऐसे स्टूडेंट्स को भी पास होने का मौका मिलेगा, जिससे उनका यह साल बर्बाद नहीं जाएगा। दरअसल, बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा। वहीं, अगर आपको अपनी कॉपी पर भरोसा है और नंबर उम्मीद से कम आए हैं तो आप कॉपी रीचेकिंग के लिए दे सकते हैं।इसके लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

Bihar Board 12th Result 2025: ऐसा रहा 12वीं रिजल्ट

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक राज्य के 38 जिलों में 1677 केंद्रों पर किया गया था। इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 12,92,313 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जारी सूचना के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं में कुल 86.50 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। बता दें कि 12वीं आर्ट्स में 82.75 फीसदी स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है। वहीं, कॉमर्स में 94.77 फीसदी और आर्ट्स में 89.66 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

End Of Feed