एजुकेशन

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स के छात्र इस फील्ड में बनाएं करियर, नाम के साथ मिलेगा अच्छा पैसा

Bihar Board 12th Result 2025: ऐसे तो​ 12वीं के कई स्टूडेंट्स स्कूल के दौरान ही अपने भविष्य का फैसला कर लेते हैं। वहीं, कुछ स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद भी आगे की पढ़ाई को लेकर असमंजस में रहते हैं। तो आज हम आपको 12वीं कॉमर्स के बाद के कुछ अच्छे करियर ऑप्शंस के बारे में बताएंगे।
Bihar Board 12th Result 2025

Bihar Board 12th Result 2025

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है से 12वीं कक्षा का रिजल्ट मार्च माह के अंतिम सप्ताह में घोषित किये जाने की संभावना है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, वह बिहार बोर्ड की आधिकरिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके अपने रिजल्ट देख पायेंगे। इसके अलावा यहां भी बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी। बता दें कि इंटर में स्टूडेंट्स को पास होने के लिए सभी विषयों में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा।

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट आने से पहले ही स्टूडेंट्स ने हायर एजुकेशन की ओर कदम बढ़ा दिए हैं और सीयूईटी,यूजी जैसी कई प्रवेश परीक्षाओं का फॉर्म भरना शुरू कर दिए हैं। ऐसे तो 12वीं के कई स्टूडेंट्स स्कूल के दौरान ही अपने भविष्य का फैसला कर लेते हैं। वहीं, कुछ स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद भी आगे की पढ़ाई को लेकर असमंजस में रहते हैं। ऐसे में सही समय पर सही सलाह मिलना बेहद जरूरी है। तो आज हम आपको 12वीं कॉमर्स के बाद के कुछ अच्छे करियर ऑप्शंस के बारे में बताएंगे।

Bihar Board 12th Result 2025: कॉमर्स में करियर ऑप्शंस:

1. अकाउंटेंसी

2. बैंकिंग

3. मैनेजमेंट

4. फाइनेंस

5. टैक्स

6. निवेश

7. बैंकिंग

8. वित्तीय सलाहकार

CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट)

कॉमर्स स्ट्रीम स्टूडेंट्स के लिए सबसे बेहतर विकल्प सीए बनने का होता है। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम फाइनेंशियल लेखा जोखा तैयार करना, वित्तीय सलाह देना, अकाउंट का ऑडिट और एनालिसिस करना होता है। ये सीए टैक्स के भुगतान का हिसाब भी रखते हैं। इसे देश का सबसे प्रतिष्ठित डिग्री में से एक माना जाता है और इसे पूरा करने में 5 साल का समय लगता है। सीए बनना के लिए इन तीन चरण को पार करना होगा।

पहला चरण- सीपीटी एंट्रेंस पास करके फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन मिलेगा। यह चार महीने का होगा।

दूसरे चरण- इंटरमीडिएट एग्जाम (IPCC) पास करना होगा। यह ढ़ाई से तीन साल का होता है। आखिर में फाइनल कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा। यह दो साल का होता है।

तीसरा चरण- अगर ग्रेजुएशन के बाद सीए करना चाहते हैं तो आपको फाउंडेशन की परीक्षा नहीं देनी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

अंकिता पाण्डेय टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में तीन साल से काम कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से ताल्लुक रखती हैं। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वव...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited