एजुकेशन

Hindi Diwas Speech: हिंदी दिवस पर सबसे आसान व छोटा भाषण, आसानी से होगा याद

Hindi Diwas Speech for students: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है, ये एक महत्वपूर्ण दिवस है। हिंदी भाषा कितनी खास ​है ये इसी बात से समझा जा सकता है कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है। आइये इस मौके पर जानें सबसे आसान व छोटा भाषण
Hindi Diwas Speech for students

हिंदी दिवस पर सबसे आसान व छोटा भाषण (image - meta ai)

Hindi Diwas Speech in Hindi for Students: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है, ये एक महत्वपूर्ण दिवस है। हिंदी भाषा कितनी खास है ये इसी बात से समझा जा सकता है कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है। जिन राज्यों में हिंदी नहीं बोली जाती है, वहां भी इसका चलन है, और इसे समझने वाले लोग हैं। आइये इस मौके पर जानें सबसे आसान व छोटा भाषण, जो आसानी से याद हो जाएगा।

हिंदी दिवस (Hindi Diwas) पर स्कूलों में अक्सर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, यदि आप भी साधारण छात्र से प्रतिभावान छात्र के रूप में स्वयं को दर्शाना चाहते हैं, तो हिंदी दिवस (Hindi Diwas) पर भाषण देना सीखें, और प्रतियोगिता में सबसे शानदान प्रदर्शन करें।

हिंदी दिवस (Hindi Diwas) की ऐसे करें शुरुआत

आदरणीय प्रधानाचार्य, सभी अध्यापकगण, मेरे सहपाठी एवं उपस्थित सभी महानुभावों को मेरा सादर प्रणाम।

आज हम सब यहां हिंदी दिवस के अवसर पर एकत्र हुए हैं। हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन वर्ष 1949 में हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा दिया गया था। यह दिन हमें हमारी मातृभाषा के महत्व और गौरव की याद दिलाता है।

हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और पहचान की आत्मा है। यह भाषा हमारे विचारों को सरलता और आत्मीयता से व्यक्त करती है। हिंदी साहित्य में कबीर, तुलसीदास, सूरदास और प्रेमचंद जैसे महान कवि और लेखक हुए, जिन्होंने समाज को नई दिशा दी।

आज के आधुनिक युग में अंग्रेजी का महत्व अपनी जगह है, पर हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हिंदी हमारी जड़ों से जुड़ी भाषा है। यदि हमें विश्व मंच पर अपनी पहचान बनाए रखनी है तो हमें अपनी भाषा का सम्मान करना भूलना नहीं होगा।

हिंदी दिवस हमें यह संदेश देता है कि हम हिंदी का प्रयोग केवल बोलचाल तक सीमित न रखें, बल्कि इसे प्रशासन, शिक्षा, तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में भी अधिक से अधिक उपयोग करें।

भाषण को कर सकते हैं लंबा

अगर आप हिंदी दिवस (Hindi Diwas) पर भाषण को लंबा खींचना चाहत हैं तो इसकी गहराई यानी इतिहास से लोगों को रूबरू कराएं जैसे

हिंदी दिवस का इतिहास, Hindi Diwas History

14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय लिया कि हिंदी केंद सरकार की आधिकारिक भाषा होगी, क्योंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों में हिंदी भाषा बोली जाती है। इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये वर्ष 1953 से अभी तक पूरे भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिंदी-दिवस के रूप में मनाया जाता है।

आप चाहें तो कोट्स भी लगा सकते हैं जैसे

हिंदी दिवस कोट्स 2024: Hindi Diwas Quotes

क्वोट -1

  • हम सब का अभिमान हैं हिन्‍दी
  • भारत देश की शान हैं हिन्‍दी

क्वोट -2

  • हिंदी है भारत की आशा
  • हिंदी है भारत की भाषा
  • हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

अंत में मैं अपने भाषण की समाप्ति किसी बहुत प्रसिद्ध कवि की कविता के साथ करिये जैसे हम यहां भारतेंदु हरिश्चंद्र की कविता की कुछ लाइन बता रहे हैं:-

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल

बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।

अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन

पै निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन।

धन्यवाद!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited