IIM Mumbai और कैलाश खेर ने मिलकर लॉन्च किया Artrepreneur PGDM कोर्स, जल्द शुरू होंगे एडमिशन

Kailash Kher and IIM Mumbai (Instagram)
Artepreneur PGDM Program: जाने-माने संगीतकार और पद्मश्री कैलाश खेर और आईआईएम मुंबई के बीच शानदार जुगलबंदी देखने को मिलने वाली है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मुंबई (Indian Institute of Management Mumbai) ने कैलाश खेर के साथ कोलैबोरेट करने की घोषणा की है। आर्टेप्रेन्योर पीजीडीएम प्रोग्राम की शुरुआत हो रही है। ये कार्यक्रम जून 2026 से लेकर 2027 की मई तक चलने वाला है, जिसमें आर्ट के क्षेत्र की चाह रखने वाले, क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर और दूरदर्शी कलाकार शामिल होंगे।
लोगों को मिलेगा नया मंच
ये ऐसे लोगों के लिए है, जो आर्टिस्टिक इनोवेशन और बिजनेस लीडरशिप से जुड़ना चाहते हैं। ये प्रोग्राम परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिये क्रिएटिव लीडरशिप में एक साल का पीजी डिप्लोमा है। इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले लोगों को एक शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा, जिसमें रंगमंच, सिंगिंग, डांस और योग को मैनेजमेट करने का फ्रेमवर्क शामिल है। इससे आर्टिस्ट क्रिएटिव इंटेलिजेंस, अनुकूलनशीलता और लचीलेपन के साथ जटिल दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार होते हैं।
जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
पहले बैच के लिये जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा। आवेदन की पात्रता, समयसीमा और पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार में जानकारी IIM (https://iimmumbai.ac.in/) मुंबई की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। आप वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए कैलाश खेर ने कहा कि प्रदर्शन कला न केवल मंच पर बल्कि कार्यस्थल पर भी नेतृत्व को आकार देती है। ऐसे में ये रचनात्मक नेतृत्व को आकार देने की दिशा में एक शानदार कदम है। वहीं, IIM मुंबई के निदेशक प्रो. मनोज के तिवारी के अनुसार, ये साझेदारी संस्थान के मिशन के अनुरूप है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

महिलाओं को मिलेगी घर बैठे नौकरी, राजस्थान सरकार लेकर आई ये सुनहरा मौका, जानें आवेदन का तरीका

Bihar STET 2025: बिहार बोर्ड ने जारी किया एसटीईटी फॉर्म, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

9 11 Quiz: ट्विन टावर्स के अलावा, 9/11 को किस इमारत पर हुआ था अटैक? चेक करें अपनी जनरल नॉलेज

ICAI CA Exams Postponed: नेपाल में प्रदर्शन के चलते ICAI ने टालीं CA की परीक्षाएं, देखें नोटिस

Rajasthan Constable Admit Card: इन वेबसाइट्स से डाउनलोड करें राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का एडमिट कार्ड, ये रहा Direct Link
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited