• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
एजुकेशन

NEET PG EXAM: नीट पीजी ऑल इंडिया कोटा मेरिट लिस्ट जारी, यहां करें चेक

NEET PG Merit List 2025, NEET PG EXAM 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) की तरफ से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के 50 फीसदी सीटों के लिए मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। स्टूडेंट्स रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

Follow
GoogleNewsIcon

NEET PG Merit List 2025, NEET PG EXAM 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) की तरफ से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के 50 फीसदी सीटों के लिए मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। पात्र उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड 5 सितंबर से वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिसे छह महीने तक डाउनलोड किया जा सकेगा। स्टूडेंट्स रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं। मेडिकल के मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी की मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट का इंतजार लाखों मेडिकल स्टूडेंट्स कर रहे थे क्योंकि इसी आधार पर उन्हें देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स में प्रवेश मिलेगा।

NEET PG Merit List 2025 NEET PG EXAM 2025

NEET PG Merit List 2025

NEET PG Merit List 2025 ऐसे करें चेक
  • सबसे पहले NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए “NEET PG 2025 Merit List (AIQ 50%)” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब PDF फॉर्मेट में मेरिट लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • इसमें अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन आईडी खोजें।
  • यदि आप चाहें तो इस PDF को डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं।

NEET PG 2025 की 50% AIQ सीटों की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अब अगला चरण काउंसलिंग का होगा आपको बता दें कि यह लिस्ट 2025-26 के एडमिशन सेशन के लिए मान्य होगी। जो अभ्यर्थी नीट पीजी परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए यह लिस्ट आगे की काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद से काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा।

बता दें कि अखिल भारतीय 50% कोटा रैंक (AIQ Rank) केवल 2025 सत्र के एमडी, एमएस, DNB, DrNB (6 साल का कोर्स), पीजी डिप्लोमा और NBEMS डिप्लोमा सीटों के लिए मान्य है। काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों के एमबीबीएस/एफएमजीई के अंक और दस्तावेजों की मूल प्रतियों की जांच होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
कुलदीप राघव author

प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi....और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed