एजुकेशन

Punjab School Holiday: पंजाब में बाढ़! 3 सितंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय

Punjab School Holiday, School Closed In Punjab, Amritsar, Ludhiana: पंजाब में लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी (Punjab School Holiday) हुई है। इसके चलते हैं यहां प्रशासन ने 3 सितंबर 2025 तक राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।
Punjab School Holiday, School Closed In Punjab, Amritsar, Ludhiana

Punjab School Holiday: बाढ़ के चलते 3 सितंबर तक बंद रहेंगे पंजाब के स्कूल

Punjab School Holiday, School Closed In Punjab, Amritsar, Ludhiana: पंजाब में बाढ़ का कहर जारी है। यहां करीब 10 जिलों के 1018 गांव बाढ़ की चपेट (Punjab School Holiday) में हैं। करीब 3 लाख एकड़ कृषि भूमि प्रभावित (Punjab School Closed) हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब के सभी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 9 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। वहीं अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, मोहाली और बरनाला में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके चलते प्रदेश के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों और पॉलिटेक्निक संस्थानों को 3 सितंबर 2025 तक बंद करने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले 27 से 30 अगस्त तक स्कूल में छुट्टियां घोषित की गई थी।

Punjab School Holiday: ट्वीट कर दी जानकारी

इस बात की जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा कि पिछली रात से पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक संस्थान तीन सितंबर 2025 तक तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे। छात्रावासों में रह रहे छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन की है। सभी से अनुरोध है कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।

बाढ़ का प्रकोप

बता दें हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण सतलुज, व्यास एवं रावी नदियां एवं मौसमी छोटी नदियों के उफान पर होने के कारण पंजाब में बाढ़ आ गई है। बाढ़ के चलते गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिलों के गांव सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

- इनपुट भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited