एजुकेशन

RSSB Exam Calendar 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपडेट किया RSSB परीक्षा कैलेंडर, देखें नया टाइम टेबल

RSSB Exam Calendar 2025 Pdf: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 7 मार्च, 2025 को अपडेटेड RSSB परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी कर दिया है। उम्मीदवार RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से संशोधित परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं।
RSSB Exam Calendar 2025

आरएसएसबी परीक्षा कैलेंडर 2025

RSSB Exam Calendar 2025 Pdf Download: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज 7 मार्च 2025 को अपडेटेड RSSB परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी कर दिया है। आरएसएसबी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा का नया शेड्यूल देखने के लिए लिंक नीचे दिया गया है। उम्मीदवार RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से भी संशोधित परीक्षा कैलेंडर के साथ साथ संभावित परिणाम तिथियां भी देख सकते हैं।

ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा, सामाजिक कार्यकर्ता (संविदा) भर्ती परीक्षा, अस्पताल प्रशासक (संविदा) भर्ती परीक्षा, वरिष्ठ परामर्शदाता (संविदा) भर्ती परीक्षा, डाटा एंट्री ऑपरेटर (संविदा) भर्ती परीक्षा, फार्मा सहायक (संविदा) भर्ती परीक्षा, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (संविदा) भर्ती परीक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) (संविदा) भर्ती परीक्षा के साथ-साथ आरएसएसबी द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं की परीक्षा तिथियां भी जारी कर दी गई हैं।

कब कौन सी होगी परीक्षा

  • स्टेनोग्राफर/ निजी सहायक ग्रेड II संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 (टाइपिंग टेस्ट) 19, 20 मार्च को होगी।
  • जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 12 अप्रैल को होगी।
  • पटवारी परीक्षा 11 मई को होगी
  • जूनियर तकनीकी सहायक (संविदा) भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 18 मई, 2025 को किया जाएगा।

आरएसएसबी परीक्षा कैलेंडर 2025: कैसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके RSSB Exam Calendar 2025 Pdf Download कर सकते हैं।

1. RSSB Official Website rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।

2. होम पेज पर उपलब्ध RSSB Exam Calendar 2025 Pdf Download Link पर जाएं।

3. एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार परीक्षा तिथियां देख सकते हैं।

4. फाइल डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

RSSB Exam Calendar 2025 Pdf Download Link

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार RSSB की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited