एजुकेशन

RPF Constable Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किए रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल परीक्षा के प्रवेश पत्र, जानें कब है परीक्षा

RPF Constable Admit Card 2025 Release Date: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार rrb.digialm.com व खबर में दिए लिंक से RPF Constable Admit Card 2025 Download कर सकते हैं।
RPF Constable Admit Card 2025

आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025

RPF Constable Admit Card 2025 Download Link: रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार rrb.digialm.com व खबर में दिए लिंक से RPF Constable Admit Card 2025 Download कर सकते हैं। यह परीक्षा 12 से 18 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड/हॉल टिकट लाना अनिवार्य है, क्योंकि ऐसा न करने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा, और परीक्षा देने का अवसर भी छिन जाएगा।

RPF Constable Admit Card 2025 Release Date

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 मार्च को जारी किया था। जानें इसे डाउनलोड करने का तरीका

RPF Constable Admit Card 2025 Download

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं

चरण 1: आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2: हाइलाइट किए गए लिंक “RPF- 02/2024 (Constable) E-Call Letter for CEN RPF- 02/2024 (Constable)” पर जाएं।

चरण 3: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

चरण 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे सेव करके प्रिंट आउट ले लें।

RPF Constable Admit Card 2025 Download Link

परीक्षा के बारे में

परीक्षा 90 मिनट की होगी, जिसमें 120 प्रश्न होंगे। स्कोरिंग सिस्टम प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाता या काटा नहीं जाता। हालांकि, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा।

परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा 19 और 20 मार्च को आयोजित की जाएगी। जेई और अन्य पदों के लिए सीबीटी 2 परीक्षा की संशोधित तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited