RSSB Exam 2025: इधर जारी हुआ पशु परिचर का रिजल्ट और उधर निरस्त हुई स्टेनोग्राफर-असिस्टेंट भर्ती, जानें अब कब होगा एग्जाम

RSSB Rajasthan
RSSB cancelled Rajasthan Stenographer Personal Assistant Recruitment: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 को पशु परिचर रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बीच राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को शीघ्रलिपिक-निजी सहायक ग्रेड सेकंड भर्ती में दूसरे चरण की टंकण एवं आशुलिपि परीक्षण परीक्षा को निरस्त कर दिया। यह परीक्षा 19 और 20 मार्च को आयोजित की गई थी। अभ्यर्थियों के विरोध के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कदम उठाया है।
बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की शीघ्रलिपिक-निजी सहायक ग्रेड सेकंड भर्ती में दूसरे चरण की टंकण व आशुलिपि परीक्षण परीक्षा को निरस्त कर दिया है और बताया है कि परीक्षा में अभ्यर्थियों ने व्यवधान की शिकायत की थी। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र पर हंगामा भी किया था। अभ्यर्थियों का कहना था कि पेपर के दौरान जो डिक्टेशन बोला जा रहा था, उसकी वॉइस अभ्यर्थियों को सही से सुनाई नहीं दे रही थी।
क्या बोले बोर्ड के अध्यक्ष
परीक्षा पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों ने जमकर विरोध किया था क्योंकि उनका टाइपिंग टेस्ट खराब हो गया था। अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को निरस्त करने मांग की थी। छात्रों के हित में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा को निरस्त करने का फैसला किया है। चयन बोर्ड अध्यक्ष अलोक राज ने बताया कि यह परीक्षा 19 और 20 मार्च को आयोजित की गई थी। दोनों दिन कुल 5 पारियों में परीक्षा हुई थी। सभी पारियों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब बोर्ड इस परीक्षा को केवल 2 पारियों में आयोजित करेगा। इस परीक्षा के लिए कुल 7052 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 47 फीसदी उपस्थिति रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

Bihar Student Credit Card Scheme: 12वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बिना ब्याज मिलेगा 4 लाख का लोन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में बड़ा बदलाव

UKSSSC Group C Admit Card: जारी हुआ यूकेएसएसएससी एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

UP Police Constable Vacancy 2025: यूपी पुलिस की बंपर भर्ती, कांस्टेबल के पदों के लिए जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

Dehradun School Closed: देहरादून सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट, आज यानी 16 सितंबर को स्कूल रहेंगे बंद

CBSE परीक्षा के लिए सख्त नियम लागू: 75% हाजिरी और 2 साल की पढ़ाई अनिवार्य, जानें पूरा मसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited