एजुकेशन

SSC CGL Tier 1 Exam: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा की तिथि कब होगी जारी, कैसे करें चेक

SSC CGL Tier 1 Exam Dates: कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही संयुक्त स्नातक स्तरीय टियर 1 परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर सकता है। एक बार तिथियों के बाने के बाद SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से इन्हें चेक किया जा सकेगा।
SSC CGL Tier 1 Exam

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा की तिथि

SSC CGL Tier 1 Exam Dates Soon: एसएससी की होने वाली परीक्षाओं का इंतजार लाखों युवाओं का रहता है, खासकर सीजीएल परीक्षा का, जिसके लिए स्नातक युवा पात्र होते हैं। अब छात्रो को एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा तिथियों का इंतजार है, बता दें, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर 1 परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर सकता है। एक बार SSC CGL Tier 1 Exam Date आने के बाद इन अपडेट्स को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर से देखा जा सकेगा।

पिछले साल कब हुई थी परीक्षा

पिछले साल आयोग ने 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक CGL टियर 1 परीक्षा का आयोजन किया था। पिछले साल 2024 भर्ती के लिए लगभग 17,727 पदों को भरा जाएगा।

परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद, आयोग परीक्षा पाठ्यक्रम, अग्रिम शहर सूचना पर्ची और प्रवेश पत्र जारी करने की समय-सीमा भी जारी करेगा।

जानें परीक्षा के बारे में

यह सरकारी परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है और इसमें चार खंड होते हैं: सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी भाषा एवं बोध। इसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं, प्रत्येक खंड से 25 प्रश्न, कुल 200 अंकों के। परीक्षा की अवधि 60 मिनट है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक की नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) है। परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 30 प्रतिशत, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 25 प्रतिशत और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 20 प्रतिशत निर्धारित हैं।

SSC CGL टियर 1 परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा का पहला चरण है। यह एक अर्हक परीक्षा है, इसलिए टियर 1 परीक्षा के अंक अंतिम मेरिट सूची में योगदान नहीं देते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को अगले चरण, यानी टियर 2 परीक्षा में आगे बढ़ने के लिए अर्हक अंक प्राप्त करने होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited