एजुकेशन

School Closed on Holi: होली पर चार दिन छुट्टी, बेसिक शिक्षा परिषद का ने लिया फैसला, जानें कब खुलेंगे स्कूल

School Closed on Holi: होली का त्योहार 14 मार्च को है, रंगों के इस पावन पर्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है, जाने कुल मिलाकर कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
School Closed on Holi

होली पर स्कूल बंद

School Closed on Holi, School Holiday on Holi: होली पर बल्ले बल्ले! स्कूली बच्चों को इस होली मिलेंगी कई छुट्टियां। ये तो आप जानते हैं कि होली का त्योहार 14 मार्च को है, रंगों के इस पावन पर्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में तीन दिन का अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया, जिसमें बताया गया कि 13 और 14 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के साथ 15 मार्च को भी छुट्टी रहेगी।

बता दें, 13 मार्च को गुरुवार है और 14 मार्च को शुक्रवार, ऐसे में शनिवार को बच्चों को स्कूल जाना होता इसके एक दिन बाद फिर रविवार की छुट्टी है, ऐसे में 13, 14 और 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

16 मार्च को रविवार की छुट्टी, School Closed in UP

13, 14 और 15 मार्च की छुट्टियों के बाद 16 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा, जिसका मतलब है कि बच्चों के स्कूल चार दिन बंद रहेंगे और अब 17 मार्च से स्कूल जाने की जरूरत है।

School Holiday on Holi

शनिवार को स्कूल यदि खुलते भी तो जाहिर है अटेंडेंस बेहद कम होती, ऐसे में यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने पत्र जारी किया है। इससे पहले शासन ने अवकाश की सूची में होली की सिर्फ 2 दिन की छुट्टी घोषित की थी। लेकिन अब विधान परिषद सदस्य बाबू लाल तिवारी के अनुरोध पर 15 तारीख तक छुट्टी बढ़ा दी गई। यह अवकाश विभागीय धार्मिक मांग के आधार पर दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited