UP Board Result 2025: आ गया अपडेट! upresults.nic.in पर यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, जानें सबसे तेज स्कोर देखने का तरीका

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 यूपीएमएसपी (image - canva)
UP Board Result 2025 UPMSP Class 10th 12th Result 2025 Marksheet Download at upmsp.edu.in and upresults.nic.in: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही UP बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर सकता है, इस बाबत एक आधिकारिक अपडेट भी आ गया है। सबसे पहले ये बता दें, यूपी बोर्ड रिजल्ट संभवत: अगले दो दिन में जारी किए जा सकते हैं, x.com/digilocker_ind पर आए ट्वीट के अनुसार, 'हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश कक्षा X और XII के परिणाम 2025 - #DigiLocker पर जल्द ही आने वाले हैं। छात्र जल्द ही DigiLocker पर अपने परिणाम देख सकेंगे। पेपरलेस रिजल्ट एक्सपीरियंस के लिए तैयार रहें'
देखें ओरिजनल व आधिकारिक ट्वीट
Board of High School and Intermediate Education, Uttar Pradesh! Class X & XII Results 2025 – #ComingSoon on #DigiLocker!
Students will soon be able to access their results on DigiLocker - securely, instantly, and from anywhere. Get ready for a smooth, paperless result experience!
घोषित होने के बाद, UP बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परिणाम निम्नलिखित UPMSP वेबसाइटों से देखें जा सकेंगे।
- upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
डिजीलॉकर से कैसे देखें रिजल्ट
- डिजीलॉकर के माध्यम से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 अपना ब्राउज़र खोलें और आधिकारिक डिजीलॉकर वेबसाइट - digilocker.gov.in पर जाएं।
- बोर्ड और अपनी कक्षा, कक्षा 10 या कक्षा 12 चुनें।
- अपना स्कूल कोड, रोल नंबर और अपने स्कूल द्वारा दिया गया 6 अंकों का सुरक्षा पिन जैसी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- सभी फील्ड भर जाने के बाद, "अगला" बटन पर क्लिक करें।
- आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा।
- OTP दर्ज करें और जारी रखने के लिए "सबमिट" पर क्लिक करें। सिस्टम द्वारा आपके क्रेडेंशियल सत्यापित करने के बाद, आपका डिजीलॉकर खाता सक्रिय हो जाएगा।
- अपने डैशबोर्ड तक पहुंचने के लिए "डिजीलॉकर खाते पर जाएं" पर क्लिक करें। आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 दस्तावेज अनुभाग के अंतर्गत उपलब्ध होगा।
देखें पिछले साल का रिजल्ट
2024 में, UPMSP ने 20 अप्रैल, 2024 को दोपहर 2 बजे के आसपास यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी किया। कुल पास प्रतिशत 82.60 प्रतिशत दर्ज किया गया। यूपी 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 88.42 प्रतिशत रहा और पुरुषों का 77.78 प्रतिशत रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

महिलाओं को मिलेगी घर बैठे नौकरी, राजस्थान सरकार लेकर आई ये सुनहरा मौका, जानें आवेदन का तरीका

Bihar STET 2025: बिहार बोर्ड ने जारी किया एसटीईटी फॉर्म, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

9 11 Quiz: ट्विन टावर्स के अलावा, 9/11 को किस इमारत पर हुआ था अटैक? चेक करें अपनी जनरल नॉलेज

ICAI CA Exams Postponed: नेपाल में प्रदर्शन के चलते ICAI ने टालीं CA की परीक्षाएं, देखें नोटिस

Rajasthan Constable Admit Card: इन वेबसाइट्स से डाउनलोड करें राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का एडमिट कार्ड, ये रहा Direct Link
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited