School Closed Today and Tomorrow: भारी बारिश की वजह से 13 और 14 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल, जारी हुआ निर्देश

भारी बारिश की वजह से 13 और 14 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल
School Closed in Uttarakhand Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी के कारण उत्तराखंड के देहरादून जिले के बाद अब चमौली में भी स्कूल बंद का निर्देश आ गया है। जारी सूचना के अनुसार, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया, जिसके बाद चमोली जिले में दो दिन का अवकाश घोषित किया, इस दौरान 1 से 12 तक के सभी क्लासेज बंद रहेंगी। देखें पूरी खबर
आज 12 अगस्त को जारी निर्देश के अनुसार, उत्तराखंड के चमौली में 13 व 14 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगे, यहां हो रही भारी बारिश व भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है।
इससे पहले कल 11 अगस्त को देहरादून के स्कूल केवल 12 अगस्त को बंद रखने का आदेश आया था। कल रात (11 Aug) को जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश था।
जबकि आज (12 Aug) जारी सूचना के अनुसार, चमौली में दो दिवसीय 13 व 14 अगस्त को अवकाश रहेगा। यह आदेश न केवल विद्यालयी छात्र-छात्राओं हेतु अपितु विद्यालय प्रबंधन और कार्मिकों पर भी समान रूप से लागू होगा।
बता दें, उत्तराखंड में, बीते कई दिनों से कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट व कुछेक जिले में रेड अलर्ट जारी है।
ट्रैकिंग पर भी रोक
चमोली में ट्रैकिंग गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है, जबकि रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर चेतावनी के निशान के करीब पहुंच गया है।
जिला मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा भी कुछ दिनों के लिए स्थगित है। उन्होंने कहा, "श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।" मूसलाधार बारिश का असर पूरे राज्य में महसूस किया जा रहा है।
मसूरी में बारिश और घना कोहरा
देहरादून में, मसूरी में बारिश और घना कोहरा छाया रहा, जबकि रायपुर से एक वायरल वीडियो में एक गाय बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गई। टपकेश्वर मंदिर क्षेत्र में तमसा नदी एक बार फिर खतरनाक स्तर तक बढ़ गई है।
हरिद्वार
हरिद्वार में, रात भर हुई भारी बारिश के कारण रानीपुर मोड़ और भगत सिंह चौक जैसे इलाके जलमग्न हो गए, जिससे निवासियों और व्यापारियों को भारी असुविधा हुई।
बागेश्वर
बागेश्वर में भूस्खलन के कारण 12 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे लगभग 50 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। उत्तरकाशी में, यमुनोत्री धाम जाने वाला मार्ग पत्थर और मलबा गिरने के कारण बंद है, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही रुक गई है।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आने वाले दिनों में स्कूल की छुट्टियों के विस्तार के बारे में जानने के लिए टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल की एजुकेशन साइट timesnowhindi.com/education के अलाव स्कूल अधिकारियों के संपर्क में रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

UP PET Answer Key 2025: किसी भी वक्त जारी हो सकता है यूपी पीईटी परीक्षा की आंसर की, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Chandra Grahan GK Quiz: क्या सच में चंद्रग्रहण देखने से आंखे हो जाती हैं खराब? जानें क्या कहता है इसका साइंस

World Literacy Day 2025: टेक्नोलॉजी के युग में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूल, कैसे डिजिटल बनेगा इंडिया?

World Literacy Day: अब साक्षरता का मतलब सिर्फ 'क', 'ख', 'ग' नहीं! जानें विश्व साक्षरता दिवस का इतिहास और महत्व

HTET Results 2025: कब आएगा हरियाणा टीईटी का रिजल्ट? कुछ उम्मीदवार नहीं देख सकेंगे परिणाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited