इलेक्शन

2 EPIC रखने के मामले में फंसे तेजस्वी बोले- चुनाव आयोग को जवाब दिया जाएगा, इसमें कौन सी बड़ी बात है?

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी विवाद के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त 2025 को दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Tejashwi Yadav: दो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) मामले में फंसे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया जाए। साथ ही उन्होंने आयोग को एक बार फिर कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, उनके बारे में भी आयोग को बताना चाहिए। चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इसका जवाब दिया जाएगा। इसमें बड़ी बात क्या है? चुनाव आयोग को हमें उन कई मतदाताओं के बारे में बताना चाहिए जिनके नाम सूची में नहीं हैं...एक ही घर के 50 लोगों के नाम जोड़े गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा ऐसी कई विसंगतियां हैं। हम इसे चुनाव आयोग को भेजेंगे और न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।

दो वोटर आईडी कार्ड रखने पर फंसे तेजस्वी यादव (PTI)

डोमिसाइल लागू करने का श्रेय लिया

वहीं, बिहार शिक्षा विभाग में डोमिसाइल लागू करने पर तेजस्वी यादव ने कहा, जहां तक डोमिसाइल की बात है, हमने पहले भी कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी, तो हम इसे लागू करेंगे। यह सरकार वही कर रही है जो तेजस्वी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि वे 'माई बहन मान' योजना की भी नकल करेंगे। उनके पास अपना कोई विजन या रोडमैप नहीं है। जहां तक डोमिसाइल की बात है, वे 20 साल से सत्ता में हैं। हम सभी चाहते थे कि बिहार के लोगों को बिहार में ही ज्यादा से ज्यादा नौकरियां मिलें। इसके लिए हमने कई तरीके अपनाने की कोशिश की। अब, सरकार ने यह किया है, देखते हैं इसका क्रियान्वयन कैसे होता है। लेकिन एक बात साफ है, तेजस्वी जो भी कहें - चाहे वह मुफ्त बिजली हो या युवा आयोग, ऐसे कई उदाहरण हैं जिनकी सरकार ने नकल की है।

क्या है 2 EPIC रखने का मामला?

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी विवाद के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त 2025 को दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। तेजस्वी ने मीडिया के सामने नंबर डालकर चेक किया और दावा किया कि उनका नाम नहीं दिख रहा है। तेजस्वी ने कहा नाम वोटर लिस्ट से कट गया है, अब मैं कैसे चुनाव लडूंगा, मैंने गणना प्रपत्र भरा था। जो प्रक्रिया है उसके तहत चेक करने पर मेरा नाम नहीं आ रहा है।

End Of Feed