तेज प्रताप यादव का तेजस्वी को झटका? 5 पार्टियों के साथ गठबंधन का ऐलान, बता दिया एलायंस का उद्देश्य

तेज प्रताप यादव ने किया पांच पार्टियों के साथ गठबंधन का ऐलान (फोटो- @TejYadav14)
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पांच पार्टियों के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है। तेज प्रताप यादव ने अपनी टीम के साथ गठबंधन करने वाली पार्टियों के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस किया और कहा कि सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिचव एवं अन्य साथियों ने भी गठबंधन के पक्ष में अपनी सहमति दिया।
ये भी पढ़ें- SIR के खिलाफ बिहार के जो सांसद पहुंचे हैं सुप्रीम कोर्ट, उन्हीं की पत्नी के पास मिले दो वोटर आईडी कार्ड- सूत्र
तेज प्रताप यादव का नया गठबंधन
तेज प्रताप यादव ने इस गठबंधन का ऐलान एक प्रेस कांफ्रेंस में किया। इसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर देते हुए लिखा- "आज दिनांक: 05/08/2025, स्थान: मौर्य होटल(केसरिया हॉल) में हमारे नेतृत्व में टीम तेज प्रताप यादव के साथ प्रमुख पांच पार्टियों का गठबंधन सह प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिचव एवं अन्य साथियों ने भी गठबंधन के पक्ष में अपनी सहमति दिया। आज हमारे साथ जो भी साथीगण जुड़े हैं, उन सभी साथियों का हम दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं।"
कौन-कौन सी पार्टियां हैं गठबंधन में शामिल
- विकास वंचित इंसान पार्टी(VVIP)
- भोजपुरिया जन मोर्चा(BJM)
- प्रगतिशील जनता पार्टी(PJB)
- वाजिब अधिकार पार्टी(WAP)
- संयुक्त किसान विकास पार्टी
गठबंधन का उद्देश्य
तेज प्रताप यादव ने आगे लिखा कि उनके गठबंधन का थीम- सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव है। उन्होंने कहा- "हमारे गठबंधन का थीम और उद्देश्य बिल्कुल साफ है, हम मिलकर बिहार में पुन: सामाजिक न्याय, सामाजिक हक़ और संपूर्ण बदलाव को लेकर आगे बढ़ेंगे और अगर जनता हमें जिताने का काम करेगी तो हमलोगों का वचन हैं कि हमलोग बिहार का संपूर्ण विकास करने का का काम करेंगे। हम लोग लोहिया, कर्पूरी, जय प्रकाश नारायण जी के सपनों को पूरा करने का भी काम करेंगे।"
तेज प्रताप यादव को बाहर कर चुकी है राजद
बता दें कि तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने पार्टी से तब निकाल दिया था, जब वो अपने अफेयर के कारण विवादों में आए थे। तेज प्रताप यादव का अभी पहली पत्नी ऐश्वर्या के साथ तलाक नहीं हुआ है, जबकि वो एक दूसरी लड़की अनुष्का के साथ रिश्ते में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

जीएसटी सुधार बनाम महंगाई: बिहार चुनाव में बीजेपी का नया दांव

कांग्रेस की राह पर चली बसपा, बिहार में निकालेगी राज्यव्यापी यात्रा; 10 सितंबर को कैमूर से होगी शुरू

Bihar News: आज मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की महासभा, दो विधानसभा सीटों पर है नजर

अक्टूबर में बिहार चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग, नवंबर में होगी वोटिंग: सूत्र

बिहार में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर? राघोपुर या फिर... जन सुराज पार्टी के नेता ने कर दिया क्लियर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited