इलेक्शन

बिहार में तकरीबन 36 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटने जा रहे हैं, आइए समझते हैं कैसे?

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, बिहार में अब तक 6,60,67,208 मतदाता गणना फॉर्म जमा कर चुके हैं। जहां एसआईआर के दौरान 1.59 प्रतिशत मतदाता मृत पाए गए हैं, तो वहीं 2.2 प्रतिशत स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए हैं और 0.73 प्रतिशत व्यक्ति एक से अधिक स्थानों पर नामांकित पाए गए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की जांच यानि कि विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) को लेकर विवाद है, विपक्ष तमाम आरोप लगा है, लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि वोटर लिस्ट में हजारों ऐसे नाम हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, कहीं और जाकर बस चुके हैं, बिहार में ही दूसरी जगह शिफ्ट कर गए हैं, दो-दो जगह वोटर लिस्ट हैं, ऐसे लोगों की पहचान भी इसी प्रक्रिया के दौरान हो रही है। अब तक के जो आंकड़ें सामने आए हैं, उससे ये तय दिख रहा है कि 36 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटने जा रहे हैं। आइए समझते हैं कैसे...?

बिहार वोटर लिस्ट में 6,60,67,208 मतदाता दर्ज (फाइल फोटो- PTI)

कहां-कहां मिल रही गड़बड़ियां

चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में कुल 78969844 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं। जिसमें से 1.59%- वोटर्स की मृत्यु हो गई, 2.2%- स्थाई रूप निवास स्थान में बदलाव कर लिए हैं। 0.73%- स्थाई रूप से बिहार छोड़ दिया है। ऐसे में कुल 3569436 (तकरीबन 36 लाख वोटर कम हो जाएंगे)। यानी कि कुल 4.52% फीसदी वोटरों के वोट कट जाएंगे।

End Of Feed