इलेक्शन

इंदौर में भी कांग्रेस के साथ हो गया खेल, लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने वापस किया नामांकन, BJP में शामिल!

Indore Congress candidate: इंदौर में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। कांग्रेस छोड़कर उनके बीजेपी में भी शामिल होने की चर्चा है। नामांकन वापसी के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजय वर्गीय के साथ अक्षय कांति की एक तस्वीर भी सामने आई है।

FollowGoogleNewsIcon

Indore Congress candidate: मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पर सूरत जैसा कांड होने के आसार हैं। यहां लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इतना ही नहीं, कांग्रेस छोड़कर उनके बीजेपी में भी शामिल होने की चर्चा है। नामांकन वापसी के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजय वर्गीय के साथ अक्षय कांति की एक तस्वीर भी सामने आई है। इस तस्वीर को बीजेपी नेता ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अख्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है। माना जा रहा है कि जल्द ही वह भारतीय जनता पार्टी में औपचारिक रूप से दाखिल होंगे।

अक्षय बम के आवास के बाद पुलिस तैनात

इस बीच, बम के पत्रकार कॉलोनी स्थित घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। उनके घर के बाहर कांग्रेस के स्थानीय नेता जुटने शुरू हो गए हैं।

End Of Feed