इलेक्शन

Lok Sabha Chunav 2024 3rd Phase Polling Date: 94 लोकसभा सीटें, 7 मई को वोटिंग... जानें तीसरे चरण में किस राज्य में कहां-कहां हैं चुनाव

Lok Sabha Chunav 2024 3rd Phase Polling Date Time, Sechdule, Tisre Chanran ki Polling kab Hogi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है, अब तीसरे चरण के मतदान के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 7 चरणों में होने वाले चुनाव के तीसरे चरण में 94 सीटों पर वोटिंग होगी। सभी सियासी पार्टियां चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं।
lok sabha chunav 2024 3rd phase polling date schedule

तीसरे चरण की वोटिंग से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें।

Lok Sabha Chunav 2024 3rd Phase Polling Date Time, Sechdule, Tisre Chanran ki Polling kab Hogi: तीसरे चरण में देश की 94 लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है। इन सीटों पर 7 मई को मतदान होंगे और चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों पर के लिए वोटिंग से पहले सभी सियासी पार्टियां अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। किन राज्यों की कितनी सीटों पर वोटिंग होनी है। किस राज्य की कितनी सीटें और कौन-कौन सी सीटों पर तीसरे फेज में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, आपको सबकुछ जानना चाहिए। तीसरे चरण के चुनाव से जुड़ा सारा गणित समझाते हैं।

तीसरे चरण में किस राज्य की कितनी सीटों पर वोटिंग? (Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Constituency Statewise List)

संख्याराज्यलोकसभा सीटें
1असम4
2बिहार5
3छत्तीसगढ़7
4गोवा2
5गुजरात26
6कर्नाटक14
7मध्य प्रदेश8
8महाराष्ट्र11
9उत्तर प्रदेश10
10पश्चिम बंगाल4
11दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव2
12जम्मू और कश्मीर1
राज्य का नाम निर्वाचन क्षेत्र का नाम चरण तिथि

असम की इन 4 सीटों पर वोटिंग (Phase-3 Voting Constituency Name Assam)

  • कोकराझार
  • धुबरी
  • बारपेटा
  • गुवाहाटी

बिहार की इन 5 सीटों पर वोटिंग (Phase-3 Voting Constituency Name Bihar)

  • अररिया
  • झंझारपुर
  • खगड़िया
  • मधेपुरा
  • सुपौल

छत्तीसगढ़ की इन 7 सीटों पर वोटिंग (Phase-3 Voting Constituency Name Chhattisgarh)

  • बिलासपुर
  • दुर्ग
  • जांजगीर-चांपा
  • कोरबा
  • रायगढ़
  • रायपुर
  • सरगुजा

गोवा की इन 2 सीटों पर वोटिंग (Phase-3 Voting Constituency Name Goa)

  • उत्तरी गोवा
  • दक्षिण गोवा

गुजरात की इन 26 सीटों पर वोटिंग (Phase-3 Voting Constituency Name Gujarat)

  • अहमदाबाद पूर्व
  • अहमदाबाद पश्चिम
  • अमरेली
  • आनंद
  • बनासकांठा
  • बारडोली
  • भरूच
  • भावनगर
  • छोटा उदयपुर
  • दाहोद
  • गांधीनगर
  • जामनगर
  • जूनागढ़
  • कच्छ
  • खेड़ा
  • महेसाणा
  • नवसारी
  • पंचमहल
  • पाटन
  • पोरबंदर
  • राजकोट
  • साबरकांठा
  • सूरत
  • सुरेंद्रनगर
  • वडोदरा
  • वलसाड

कर्नाटक की इन 14 सीटों पर वोटिंग (Phase-3 Voting Constituency Name Karnataka)

  • बागलकोट
  • बेलगाम
  • बेल्लारी
  • बीदर
  • बीजापुर
  • चिक्कोडी
  • दावणगेरे
  • धारवाड़
  • गुलबर्गा
  • हावेरी
  • कोप्पल
  • रायचूर
  • शिमोगा
  • उत्तर कन्नड़

मध्य प्रदेश की इन 8 सीटों पर वोटिंग (Phase-3 Voting Constituency Name Madhya Pradesh)

  • भिंड
  • भोपाल
  • गुना
  • ग्वालियर
  • मुरैना
  • राजगढ़
  • सागर
  • विदिशा

महाराष्ट्र की इन 11 सीटों पर वोटिंग (Phase-3 Voting Constituency Name Maharashtra)

  • बारामती
  • हातकणंगले
  • कोल्हापुर
  • लातूर
  • माधा
  • उस्मानाबाद
  • रायगढ़
  • रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग
  • सांगली
  • सतारा
  • सोलापुर

उत्तर प्रदेश की इन 10 सीटों पर वोटिंग (Phase-3 Voting Constituency Name Uttar Pradesh)

  • आगरा
  • आंवला
  • बदायूं
  • बरेली
  • एटा
  • फतेहपुर सीकरी
  • फिरोज़ाबाद
  • हाथरस
  • मैनपुरी
  • संभल

पश्चिम बंगाल की इन 4 सीटों पर वोटिंग (Phase-3 Voting Constituency Name West Bengal)

  • जंगीपुर
  • मालदाहा दक्षिण
  • मालदाहा उत्तर
  • मुर्शिदाबाद

जम्मू और कश्मीर की 1 सीट पर वोटिंग (Phase-3 Voting Constituency Name Jammu-Kashmir)

  • अनंतनाग

दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव की इन 2 सीटों पर वोटिंग (Phase-3 Voting Constituency Name Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu)

  • दादरा नगर हवेली दादरा एवं नगर हवेली
  • दमन और दीव दमन और दीव

पहले और दूसरे चरण के लिए हो चुकी है वोटिंग

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होनी है, जिसके लिए चुनाव प्रचार का सिलसिला जोरों पर है। पहले चरण में देशभर 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर के लिए वोटिंग हुई। सभी पार्टियां ने अपनी-अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही हैं और एक-दूसरे पर जमकर प्रहार कर रही हैं।

बता दें, 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं। 7 मई को तीसरे चरण में 94 लोकसभा सीट पर चुनाव कराए जाएंगे। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। तीसरे चरण के लिए 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी हुआ था और 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए गए। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच हुई और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल थी। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 17 जून को खत्म हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited