बॉलीवुड हो या फिर कोई भी फिल्म इंडस्ट्री। अगर कोई फिल्म बड़े लेवल पर हिट हो जाती है, तो मेकर्स उसके सीक्वल को बनाने में लग जाते हैं। बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं जिनके कई सीक्वल आए और सभी के सभी सुपरहिट रहे। लेकिन आज हम आपको 'हेरा फेरी' की तरह ही कॉमेडी से भरपूर उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिसके हर सीक्वल ने लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट किया और अगले सीक्वल का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
Bollywood Comedy Series: जहां बड़े-बड़े बजट की बड़ी फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं, वहीं कई बार कम बजट में बनने वाली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा जाती हैं। खासकर जब कोई फिल्म कॉमेडी से भरपूर हो और ऑडियंस को हंसा-हंसा कर लोटपोट करने वाली हो तो फिर क्या ही कहने। हो भी क्यों न आखिरकार थियेटरों में ऑडियंस अपना अच्छा वक्त बिताने की सोचकर ही आता है। ऐसी ही कॉमेडी फिल्मों में से एक रही है 'हेरा फेरी'। इस फिल्म का दोनों सीरीज सुपर हिट रहा है और अब लोगों को इसके तीसरे सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का क्रेज लोगों के दिमाग पर ऐसा है कि हर किरदार लोगों के दिलो-दिमाग पर अपनी अलग छाप छोड़े हुए है। आज हम आपको ऐसी और कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके सीरीज सुपर डुपर हिट रहे हैं और लोगों को उसके अगले सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।
hera feri 3.
1. वेलकम
फिल्म 'हेरा फेरी' की तरह ही 'वेलकम' का क्रेज भी ऑडियंस के दिलो दिमाग पर बना हुआ है। 'वेलकम' का पहला सीरीज साल 2007 रिलीज हुआ था, जिसमें अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, परेश रावल और मल्लिका शेरावत मुख्य किरदार में नजर आए हैं। इसके बाद साल 2015 में 'वेलकम' का दूसरा पार्ट 'वेलकम बैक' आया। इस फिल्म में अक्षय और कटरीना के जगह जॉन अब्राहम और श्रुति हसन नजर आए। अब इस फिल्म के तीसरे सीजन का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के दोनों ही सीरीज ने ऑडियंस के दिलों को पूरी तरह से जीत लिया है। फिल्म कहानी इतनी मजेदार है कि देखने वाले हंसते-हंसते लोटपोट होते रहे।
फिल्म 'हेरा फेरी' और 'वेलकम' की तरह ही 'ओह माय गॉड' के दूसरे सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। हॉलीवुड फिल्म 'द मैन हू स्यूड डॉड' से प्रेरित इस फिल्म का पहला सीजन साल 2012 में रिलीज हुआ था। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की कहानी एक गुजराती व्यवसायी पर आधारित है, जो नास्तिक होता है। इस फिल्म के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म के लीड रोल में भी अक्षय कुमार ही नजर आने वाले हैं।
3. दोस्ताना
अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'दोस्ताना' को भला कौन भूल सकता है। रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा से भरपूर ये फिल्म ऑडियंस की फेवरेट फिल्मों में से एक रही है। साल 2008 में आई इस फिल्म के दूसरे सीजन की तैयारी भी शुरू हो चुकी है, जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार है।
जिस तरह से 'हेरा फेरी' का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है उसी तरह फिल्म 'गोलमाल' भी लोगों को अपना दीवाना बनाए हुए है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म के 4 सीजन आ चुके हैं अब पांचवें की बारी है। इस फिल्म का पहला सीजन 2006 में आया था। उसके दो साल बाद साल 2008 में दूसरा सीजन। फिर दो साल बाद ही साल 2010 में तीसरा सीजन और साल 2017 में 'गोलमाल अगेन' करके इसका तीसरा सीजन रिलीज हुआ था। इस फिल्म के हर सीजन ने ऑडियंस को हंसने पर मजबूर किया है।
5. हेरा फेरी
हेरा फेरी सीरीज की अब तक दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इन फिल्मों ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था। हेरा फेरी सीरीज की दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल दिखाई दिए थे। सुनने में आ रहा है कि हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे। मेकर्स इन दिनों कार्तिक आर्यन से फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं।