एंटरटेनमेंट

बारिश से हाई हील सैंडल बचाने को Adah Sharma ने अपनाया यह जुगाड़ः बोलीं- आधी रेडी हूं, तैर के जाऊंगी और फिर...

Adah Sharma Viral Video: दरअसल, शर्मा नहीं चाहती थीं कि किसी भी सूरत में उनके साफ-सुथरे और सुंदर हाई हील्स बारिश के गंदे पानी और कीचड़ की वजह से गंदे हों।

FollowGoogleNewsIcon

Adah Sharma Viral Video: मायानगरी मुंबई (महाराष्ट्र) में मॉनसूनी बारिश के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा एक खास जुगाड़ अपनाती हुई नजर आईं। उन्होंने गंदे पानी और कीचड़ से अपनी हाई हील्स सैंडल्स को बचाने के लिए उन्हें पहना नहीं बल्कि हाथ में पकड़ा। हालांकि, इस बीच वह नंगे पैर नहीं थीं। उन्होंने लॉन्ग ड्रेस के नीचे बूट्स (लंबे वाले लेदर के जूते) पहन रखे थे। उनके इस हैक को देख कुछ पत्रकार भी हैरान रह गए और उनसे सवाल करने लगे, जिस पर उन्होंने बताया कि वह आधी रेडी हैं और बारिश के बीच तैर कर (मजाकिया लहजे में) जाएंगी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा कुछ समय पहले 'दि केरला स्टोरी' में लीड रोल में नजर आई थीं। (फाइल)

उन्होंने बताया, "बारिश हो रही है। सैंडल्स को खराब नहीं करना था। मैं गाड़ी में इन्हें पहनूंगी और फिर बाद में इन्हें चेंज (बूट्स से) करूंगी। मैं आधी रेडी (तैयार) हूं, जबकि गाड़ी में हाफ रेडी हो जाऊंगी।"

उन्होंने नीचे से हल्की सी ड्रेस उठाते हुए कहा- मैंने बूट्स पहन रखे हैं। मैं बारिश में तैर कर जाऊंगी और फिर गाड़ी में सफाई से तैयार हो जाऊंगी। ऐसे में किसी को पता नहीं चलेगा, पर फिलहाल सबको पता चलेगा।

End Of Feed