69th Filmfare Awards: फिल्मफेयर और गुजरात सरकार के बीच ऐतिहासिक समझौता, 69वें अवॉर्ड समारोह में दिखेगी झलक

69th Filmfare
Filmfare And Gujarat Government Sign Historical MOU: गुजरात सरकार और फिल्मफेयर के बीच 69 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड को लेकर बुधवार को एक अहम करार हुआ है। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन मौजूद थे। इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी इस खास कार्यक्रम में शिरकत की। फिल्मफेयर अवॉर्ड की शुरुआत साल 1954 में टाइम्स ग्रुप की मैगजीन फिल्मफेयर द्वारा की गई थी। पिछले 69 साल में फिल्मफेयर अवॉर्ड ने सिनेजगत में अपनी एक खास जगह बनाई है। आज हुए इस समझौते से फिल्मफेयर अवॉर्ड के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है।
ये लोग मौजूद रहे
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पेटल के अलावा पर्यटन, संस्कृति और पर्यावरण मामलों के मंत्री मुलुभाई बेरा प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की मेजबानी नागरिक उड्डयन, पर्यटन, देवस्थानम मैनेजमेंट और तीर्थ मामलों के सचिव हरीत शुक्ला और गुजरात पर्यटन निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर और पर्यटन कमिश्नर डॉ सौरभ पारधी ने की।
इवेंट के दौरान टाइम्स ग्रुप के एमडी श्री विनीत जैन ने कहा, 'आदरणीय चीफ मिनिस्टर श्री भूपेन्द्र भाई पटेल और यहां बैठे सभी लोग... मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं कि आप सभी यहां आए। गुजरात सरकार और टाइम्स ग्रुप के बीच हुई यह साझेदारी हमारी शक्तियों का मिश्रण है। यह मेरा मानना है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अंदर बदलाव करने की गजब शक्ति है। यह टूरिज्म बढ़ाने में, रेवेन्यू बढ़ाने में और जॉब देने में सक्षम है। गुजरात में 69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड करने का हमारा लक्ष्य केवल यह नहीं है कि हम यहां सिर्फ टूरिज्म को बढ़ावा दें। हम यहां की लोकल फिल्म इंडस्ट्री को भी बढ़ावा देना चाहते हैं।'
इवेंट के दौरान टाइगर श्रॉफ ने गुजरात सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, 'यह कमाल का एक्सपीरियंस होने वाला है। मैं गुजरात के चीफ मिनिस्टर को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लिए दिल खोलकर गले से लगाया है।'
गुजरात के चीफ श्री मिनिस्टर भूपेंद्र पटेल ने इस ऐतिहासिक इवेंट पर अपनी बात रखी और कहा, 'हम अपने प्रधानमंत्री जी की दिखाई राह पर चल रहे हैं और गुजरात को मॉडल स्टेट बनाने की ओर अग्रसर हैं। गुजरात इन्वेस्ट करने के लिए बाकी देशों और इंडस्ट्रीज के लिए सबसे उपयुक्त राज्य है।'
श्री भूपेन्द्र जी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि फिल्म उद्योग गुजरात में फले-फूले, जिसके लिए फिल्मफेयर से साझेदारी पहला कदम है। श्री भूपेन्द्र जी के अनुसार, 'यह एमओयू साइन करके हमने पहला कदम बढ़ा दिया है। फिल्मों के जरिए गुजरात को बेस्ट टूरिज्म स्पॉट बनाने का हमारा सपना जल्द ही पूरा होगा। हमने राज्य को सिनेमेटिक डेस्टिनेशन के रूप में प्रमोट करने के लिए काफी इन्वेस्ट किया है। हम गुजरात को फिल्म डेस्टिनेशन बनाना चाहते हैं और यह इवेंट हमारे सपने को आकार देने में मदद करेगा।'
गरिमामयी इतिहासटाइम्स ग्रुप की मैगजीन फिल्मफेयर ने साल 1954 में फिल्म फेयर अवार्ड की शुरुआत की थी। इसी साल राष्ट्रीय पुरस्कार भी शुरू किए गए, जिसमें भारतीय फिल्म जगत में कला और तकनीकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित किया जाता रहा है। साल 2009 से अभिनेता सलमान खान, फिल्मफेयर अवॉर्ड के ब्रांड एंबेस्डर हैं। इन वर्षों के दौरान फिल्मफेयर को क्षेत्रीय सिनेमा से भी समर्थन मिला है। फिल्मफेयर साउथ, फिल्मफेयर मराठी, फिल्मफेयर ईस्ट सहित दूसरे अवॉर्ड समारोह भी शुरू हुए।
68 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में साल 2022 में हिंदी सिनेमा के लिए गए सबसे बेहतर कामों को अवॉर्ड से नवाजा गया। इसमें आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को 16 कैटेगेरी में नॉमिनेशन मिला और इसे बेस्ट फिल्म सहित 10 कैटेगरी में अवॉर्ड मिले। संजय लीला भंसाली को बेस्ट डायरेक्टर, आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड राजकुमार राव ने हासिल किया। वहीं, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड अनिल कपूर को फिल्म जुगजुग जियो के लिए मिला। शीबा चढ्ढा फिल्म बधाई दो के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस बनीं। ब्रह्मास्त्र: पार्ट-1 साल 2022 की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी रही जिसमें प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, अमित भट्टाचार्य को बेस्ट गीतकार और पुरुष कैटेगरी में अरिजीत सिंह को बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड से नवाजा गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एंटरटेनमेंट (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited