बॉलीवुड

कौन है आमिर खान के नाजायज बच्चे की मां जेसिका हाइन्स...? कब मिले और क्यों आईं दोनों में दूरियां....

Aamir-Jessica Love Story: आमिर खान (Aamir Khan) के भाई फैसल खान ने मीडिया के सामने ये खुलासा करके सबको चौंका दिया है कि उनका जेकिसा हाइन्स के साथ एक नाजायज बच्चा है, जो विदेश में रहता है। इस खुलासे के बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि जेसिका हाइन्स आखिरकार है कौन और कहां रहती हैं? आइए आपको आमिर-जेसिका की पूरी कहानी बताते हैं...
Aamir Khan Relationship with Jessica

Image Source: Aamir Khan/Jessica

Aamir-Jessica Affair: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पिछले कुछ सालों से लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। उनके द्वारा दिए गए बयान हो या फिर पर्सनल लाइफ में मच रही उथल-पुथल, आमिर खान हर तरफ से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। बीते दिन रिलीज हुई उनकी फिल्म सितारे जमीन पर ने भले ही उनकी जिंदगी में थोड़ी पॉजिटिविटी बिखेरी हो लेकिन उसकी रिलीज के चंद दिनों बाद एक बार फिर से वो विवादों में फंस गए हैं। असल में आमिर खान के भाई फैसल खान ने उनके बारे में एक बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद सभी हैरान रह गए हैं। फैसल खान ने दावा किया है कि उनके भाई आमिर खान का विदेशी पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ नाजायज रिश्ता था और दोनों का एक बेटा भी है। (इसे भी पढ़ें- आमिर खान का नाजायज रिश्ता हुआ बेनकाब, भाई फैजल खान का खुलासा 'जेसिका संग उसका बच्चा...')

रीना दत्ता थीं आमिर खान की पहली पत्नी... हो चुका है तलाक

आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता थीं, जो उनके घर के करीब ही रहा करती थीं। आमिर खान और रीना की दोस्ती बचपन में हुई थी और दोनों ने जवान होने के बाद शादी करने का फैसला ले लिया। रीना और आमिर ने धूमधाम से शादी की और दोनों को प्यारे-प्यारे दो बच्चे भी हुए। रीना न केवल आमिर का घर संभालती थीं बल्कि उनकी प्रोफेशनल लाइफ में भी खूब मदद करती थीं। आमिर की कई फिल्मों का प्रोडक्शन रीना ने संभाला था। ऐसा बताया जाता है कि बच्चे होने के बाद आमिर-रीना के बीच दूरियां आने लगीं और कुछ सालों के बाद इन दोनों ने तलाक लेने का फैसला ले लिया।

रीना दत्ता को धोखा दे रहे थे आमिर खान

आमिर खान के भाई फैसल खान ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसके दौरान उन्होंने ये खुलासा किया कि एक्टर अपनी पत्नी रीना के साथ शादी में होने के बावजूद भी दूसरी महिलाओं के साथ रिश्ते में थे। फैसल के अनुसार, आमिर जब रीना के साथ शादी में थे तब किरण के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते थे और उसी वक्त उनका जेसिका हाइन्स के साथ भी नाजायज रिश्ता था।

जेसिका हाइन्स के साथ आमिर खान का है नाजायज बच्चा

फैसल खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि आमिर खान और जेसिका का नाजायज रिश्ता चंद रातों तक ही सीमित नहीं रहा। जब ये दोनों रोमांटिक वक्त बिता रहे थे तब जेसिका प्रेग्नेंट भी हो गई थीं। इसके बाद आमिर ने जेसिका से बच्चा गिराने को कहा लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया। जेसिका ने अकेले बच्चा पालने का दम दिखाया और उसे लेकर विदेश चली गईं।

किरण राव के साथ की आमिर खान ने दूसरी शादी

रीना दत्ता से तलाक लेने और जेसिका के विदेश चले जाने के बाद आमिर खान ने किरण राव के साथ दोबारा घर बसाया। किरण राव, आमिर की मूवी दिल चाहता के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। यहीं से दोनों की दोस्ती हुई और फिर इनमें प्यार हो गया। किरण के साथ भी आमिर की शादी लम्बी न चल सकी और कुछ वक्त पहले इन दोनों ने साथ आकर तलाक का ऐलान किया। आमिर की इस वक्त काफी आलोचना भी हुई थी लेकिन वो कदम आगे बढ़ा चुके थे।

आमिर खान को गौरी में मिला प्यार

फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज के दौरान आमिर खान ने दुनिया को अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी से मिलवाया। गौरी और आमिर काफी सालों से दोस्त थे और इन्होंने पिछले कुछ वक्त के दौरान डेट करने का फैसला लिया। आमिर के अनुसार, उन्हें नहीं पता है कि वो गौरी के साथ शादी करेंगे या नहीं लेकिन उन्हें गौरी के साथ वक्त बिताना पसंद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited