बॉलीवुड

SCOOP: 1000 करोड़ी सुपरहीरो मूवी से धमाकेदार वापसी करेंगे आमिर खान!! लोकेश कनगराज संग मिलाया हाथ

Aamir-Lokesh superhero movie: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा की खराब परफॉर्मेंस के बाद से ही फिल्मों से दूरी बना रखी है। कई निर्माता-निर्देशक आमिर खान के पास मूवी लेकर जा रहे हैं लेकिन वो किसी भी स्क्रिप्ट को हरी झंडी नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि अब उन्होंने शाहरुख खान के नक्शेकदमों पर चलने का फैसला लिया है और साउथ डायरेक्टर संग हाथ मिलाने का फैसला किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Aamir-Lokesh superhero movie: लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद से ही आमिर खान फिल्मों से दूर हैं। उनके फैंस चाहते हैं कि वो जल्द से जल्द फिल्मों में वापसी करें लेकिन आमिर खान अपना वक्त ले रहे हैं। खबरों की मानें तो उनकी अगली मूवी सितारे जमीन पर साल 2025 में रिलीज होगी लेकिन यह एक छोटे बजट की कंटेंट बेस्ड मूवी है। आमिर खान बिग बजट फिल्मों के लिए जाने जाते रहे हैं, जिसका इंतजार अभी भी उनके फैंस को है। आमिर खान को इस बात का अहसास है, जिस कारण उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया है। खबरों की मानें तो आमिर खान जल्द ही साउथ डायरेक्टर लोकेश कनगराज की अगली फिल्म साइन कर सकते हैं, जिसमें वो एक सुपरहीरो का किरदार प्ले करते दिखाई दे सकते हैं।

Aamir Khan Lokesh Kanagraj

फिल्म से जुड़े सूत्र ने पिंकविला को बताया है कि, 'लोकेश कनगराज और आमिर खान पिछले कुछ समय में कई दफा मिल चुके हैं। उन्होंने कई सारे आइडियाज पर काम किया है और जल्द ही हाथ मिलाने का फैसला लिया है। एक आइडिया जिसके लिए ये दोनों ही एक्साइटेड हैं, वो एक सुपरहीरो मूवी है। आमिर खान ने डायरेक्टर लोकेश कनगराज को इस आइडिया को डेवलप करने को कहा है। लोकेश जल्द ही इस आइडिया का फर्स्ट ड्राफ्ट आमिर खान सुनाएंगे, जिसके बाद वो आखिरी फैसला लेंगे।'

सूत्र ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है, 'आमिर खान इन दिनों सितारे जमीन पर में बिजी हैं। इसके बाद वो राजकुमार संतोषी, जोया अख्तर या अविनाश अरुण में से किसी एक डायरेक्टर के साथ काम करेंगे। लोकेश कनगराज इन दिनों कुली में व्यस्त हैं, जिसके बाद वो कैथी 2 बनाएंगे। अगर आमिर खान को लोकेश की सुपरहीरो मूवी पसंद आती है तो दोनों साल 2026 में इसे शुरू करेंगे। सुपरहीरो मूवी का आइडिया इन दिनों डेवलपिंग स्टेज पर है।'

End Of Feed