बॉलीवुड

Tiger 3 में Shah Rukh Khan के कैमियो पर मेकर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा, खड़ा किया जबरदस्त सेट

shah rukh khan cameo in Tiger 3: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने खास दोस्त सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में कैमियो करने वाले हैं। पठान के बाद अब सलमान-शाहरुख टाइगर 3 में एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म के मेकर्स इस कैमियो को ग्रैंड बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • टाइगर 3 में शाहरुख खान का कैमियो जबरदस्त होने वाला है।
  • मेकर्स सलमान-शाहरुख के एक्शन सीन्स को जबरदस्त बनाना चाहते हैं।
  • आदित्य चोपड़ा ने सेट बनाने में ही करोड़ो का खर्चा कर दिया है।

shah rukh khan cameo in Tiger 3: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने खास दोस्त सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में कैमियो करने वाले हैं। पठान के बाद अब सलमान-शाहरुख टाइगर 3 में एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म के मेकर्स इस कैमियो को ग्रैंड बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी सलमान खान के कैमियो को फैंस का काफी प्यार मिला था। दोनों का एक्शन सीन दर्शकों को खूब पसंद आया था। सिनेमाघरों में सलमान खान की एंट्री के बाद सीटियां बजने लगी थीं। अब यश राज फिल्म, टाइगर 3 के साथ भी फैंस को कुछ ऐसा ही अनुभव करवाना चाहती है, बल्कि पठान से भी बेहतरीन एक्सपीरियंस। YRF के एक करीबी सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान के कैमियो सीन के लिए आदित्य चोपड़ा ने ग्रैंड सेट बनाने की तैयारी कर ली है। जिसके लिए उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए हैं।

shah rukh khan cameo in tiger 3

कैमियो के लिए खर्चे 35 करोड़ रुपये

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 को इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाना है, स्पाईयूनिवर्स की इस फिल्म के पहले दोनों पार्ट जबरदस्त हिट साबित हुए थे। अब टाइगर 3 से भी फैंस ने कुछ ऐसी ही उम्मीद लगा रखी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान और सलमान खान का एक्शन सीन शूट करने के लिए आदित्य चोपड़ा ने 35 करोड़ से अधिक लागत का सेट तैयार करवाया है। शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान को फैंस का काफी प्यार मिला था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। अब उम्मीद जताई जा रही है कि टाइगर 3 को भी फैंस का इतना ही प्यार मिल सकता है।

'जवान' के साथ तैयार शाहरुख खान

टाइगर 3 से पहले शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इसी साल 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, हाल ही में एक्टर ने फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा करते हुए, जवान का पोस्टर रिलीज किया है। फैंस पठान के बाद अब शाहरुख खान की अगली फिल्म के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं।

End Of Feed