बॉलीवुड

Kalki 2898 AD के एक साल पूरे होने पर खुशी से झूमे अमिताभ बच्चन, पार्ट 2 पर दिया बड़ा हिंट

Kalki 2898 AD Completes one Year: अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) ने कल्कि 2898 AD की रिलीज के एक साल पूरे होने के अवसर पर वैजयंती मूवीज की पोस्ट को रीशेयर शेयर किया। उन्होंने फिल्म के मेकर्स का धन्यवाद करते हुए फैंस को नई अपडेट दी है, हालांकि इसकि एक शर्त है.....

FollowGoogleNewsIcon

Kalki 2898 AD Completes one Year: साल 2024 में आई ब्लॉकबस्टर मूवी कल्कि 2898 एडी( Kalki 2898 AD ) खूब चर्चा में रही। फिल्म के कॉन्सेप्ट को खूब पसंद किया गया। इसमें नजर आए स्टार्स को भी सराहना मिली। फिल्म को एक साल पूरा हो गया है और इसकी खुशी मेकर्स ने फैंस के साथ शेयर की है। वैजयंती मूवीज़ ने फिल्म के एक साल पूरे होने की खुशी में फैंस का धन्यवाद किया है। इस पोस्ट को दोबारा से शेयर करते हुए बिग बी अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) ने अपने दिल की बात लिखी है। उन्होंने पार्ट 2 में आने की आस भी दिखाई है।

Kalki 2898 AD Completes one Year:

अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) ने कल्कि 2898 AD की रिलीज के एक साल पूरे होने के अवसर पर वैजयंती मूवीज की पोस्ट को रीशेयर शेयर किया। अभिनेता ने इतनी अच्छी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए दिल से आभार व्यक्त किया। इसके अलावा, उन्होंने इस बारे में भी संकेत दिया कि क्या वह फिल्म के सीक्वल में शामिल होंगे। अभिनेता ने लिखा, "इसका हिस्सा बनने के लिए मुझे आमंत्रित किया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है... मैं वैजयंती फिल्म्स और इसे चलाने वाले और इससे जुड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद की प्रशंसा और आदर करता हूं... मैं कभी भी इसका हिस्सा बनूंगा, अगर वे कभी पूछें।

पोस्ट पर आए मजेदार कमेंट्स

End Of Feed