बॉलीवुड

Exclusive: India Climate Summit 2025 में भूमि पेड़नेकर ने खुद को बताया प्रकृति प्रेमी, 'भूमि' से है खास रिश्ता

Exclusive India Climate Summit 2025: अभिनेत्री भूमि पेड़नेकर ने हाल ही में भारत जलवायु शिखर सम्मेलन 2025 अटेंड किया। जहां पर उन्होंने वायु परिवर्तन और प्रकृति से जुड़े मुद्दों पर बात की। उन्होंने बताया कि भूमि नाम कैसा मिला। मेरा सच्चा रूप तब सामने आता है जब मैं प्रकृति के सबसे करीब होती हूँ
Exclusive India Climate Summit 2025

Exclusive India Climate Summit 2025

Exclusive India Climate Summit 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेड़नेकर( Bhumi Pednekar) एक नेचर लवर है। वह क्लाइमेट चेंज के लिए काम करती रहती हैं। आज भूमि भारत जलवायु शिखर सम्मेलन 2025 (दूसरा संस्करण) में शामिल हुई जहां उन्होंने प्रकृति के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने अपने नाम का संबंध नेचर से बताया। स्नेहा ढौंडियाल के साथ बातचीत में भूमि ने बताया कि जब वह प्रकृति के करीब होती हैं, तो वह अपने असली रूप में होती हैं। इसके अलावा उन्होंने इससे जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किए, मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन पर उन्होंने बात की।

भूमि पेड़नेकर( Bhumi Pednekar) ने बताया कि उनका नाम भूमि प्रकृति से जुड़ा हुआ है और कहीं न कहीं वह भी प्रकृति से जुड़ी हुई हैं। मेरे पिता ने भविष्य में कुछ देखा होगा, इसलिए उन्होंने मेरा नाम भूमि रखा। दुर्भाग्य से, वह हमारे साथ नहीं हैं। मैंने उन्हें कुछ साल पहले खो दिया था। मुझे उनसे कभी यह पूछने का मौका नहीं मिला कि उन्होंने मेरा नाम भूमि क्यों रखा। लेकिन उन्होंने जरूर कुछ सोचा होगा और मुझे यह नाम दिया होगा।

अभिनेत्री ने आगे बताया, मेरा सच्चा रूप तब सामने आता है जब मैं प्रकृति के सबसे करीब होती हूँ, ज़मीन से जुड़ी होती हूँ और चीज़ों के लिए काम करना मेरे सबसे सच्चे जुनून में से एक है। बता दें कि भूमि यूएनडीपी में नेशनल एडवोकेट के तौर पर काम करती हैं , जो एक ऐसा संगठन है जो जलवायु कार्रवाई करने, गरीबी खत्म करने और बहुत कुछ करने के लिए काम करता है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited