बॉलीवुड

फूटकर रोने के बाद बाबा इरफान खान की इस फिल्म पर अमल कर रहे हैं बाबिल खान, खुद को हौसला देते हुए लिखा'मर्द बनो......'

Babil Khan Latest Instagram Story after Breakdown: अभिनेता बाबिल खान ने कल अंधेरी रात बिताने के बाद आज सुबह खुद को रिफ्रेश किया है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता कि फिल्म का एक डायलॉग शेयर करते हुए उन्होंने खुद को सांत्वना दी है। आइए बताते हैं क्या है वो खास डायलॉग

FollowGoogleNewsIcon

Babil Khan Latest Instagram Story after Breakdown: बॉलीवुड अभिनेता बाबिल खान( Babil Khan) कल से चर्चा में बने हुए हैं। जब से एक्टर ने रोते हुए वीडियो शेयर की है, तभी से वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं। बाबिल खान को रोते देख लोग तरह-तरह के सवाल भी कर रहे हैं और अब तो उनके हर कदम पर नजर रखी जा रही है। बाबिल खान ने जिस तरह से अपनी वीडियो में बॉलीवुड पर निशाना साधा यह देखकर हर कोई उन्हें सांत्वना दे रहा है। अब बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत पिता अभिनेता इरफान खान की फिल्म का एक डायलॉग शेयर किया है।

Babil Khan Latest Instagram Story after Breakdown:

लॉगआउट एक्टर बाबिल खान( Babil Khan) ने कल हुए हंगामे के बाद सुबह-सुबह इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत पिता की फिल्म का एक डायलॉग शेयर किया है। इरफान खान की फिल्म मदारी की फिल्म का डायलॉग "be a man" शेयर किया है। इसे देखकर लग रहा है कि इरफान अपने आप को हौसला दे रहे हैं और आगे बढ़ने के लिए खुद को मजबूत कर रहे हैं। बाबिल खान खान को इस तरह से परेशान देखकर फैंस भी हताश हो गए हैं। हर कोई जानना चाहता है कि उनके साथ ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने रोते हुए वीडियो बनाया।

Babil Khan Instagram Post

क्या है पूरा मामला

End Of Feed