Hera Pheri 3: इस दिन रिलीज होगा अक्षय-परेश स्टारर का टीजर, Suniel Shetty ने किया कन्फर्म

Hera Pheri 3 Teaser
Suniel Shetty on Hera Pheri 3 Teaser: बॉलीवुड की लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' की अगली किस्त के लिए फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। हर गुजरते दिन के साथ 'हेरा फेरी 3' को लेकर कई अपडेट्स सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया था कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल और सुनील शेट्टी ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) की शूटिंग काफी समय पहले ही शुरू कर दी थी। अब को ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि 'हेरा फेरी 3' का टीजर साल 2025 में चल रहे आईपीएल के दौरान ही रिलीज किया जाएगा।
आईपीएल में रिलीज होगा 'हेरा फेरी 3' का टीजर
अमर उजाला संग बातचीत दौरान सुनील शेट्टी ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' के टीजर को लेकर बड़ी घोषणा की है। सुनील शेट्टी ने कहा, 'हम फिल्म की शूटिंग करते हुए इसका टीजर भी शूट किया है। उम्मीद है कि फिल्म के टीजर को आईपीएल के आसपास रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के लिए मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। हम सब एक टीम हैं और यह फिल्म मेरे लिए हमेशा अलग और खास रही है।' इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए प्रियदर्शन को ऑनबोर्ड लिया गया है।
साल 2000 में मेकर्स ने पहली बार फिल्म 'हेरा फेरी' को पेश किया था, जो अपने समय में ब्लॉकबस्टर रही थी। इसके बाद 2006 में फिर हेरा फेरी आई, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। अब 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी को देखने के लिए फैन्स बेकरार हैं। उम्मीद है कि ये फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में पहुंच जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited