बॉलीवुड

'Bajrangi Bhaijaan 2' के लिए सलमान खान ने दी हरी झंडी !! भाईजान से मीटिंग के बाद राइटर्स ने शुरू किया स्क्रिप्ट पर काम

Salman Khan's Bajrangi Bhaijaan 2: एंटरटेनमेंट की दुनिया के मशहूर पटकथा लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद (V. Vijayendra Prasad) ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) से उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान 2' (Bajrangi Bhaijaan 2) के सिलसिले में बात की है। उम्मीद है कि इस मूवी की जल्द ही घोषणा की जा सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

Salman Khan's Bajrangi Bhaijaan 2: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर' लोगों का दिल जीतने में नाकाम रही। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस मूवी को लेकर भाईजान के फैन्स को बहुत उम्मीद थी। इस मूवी के फेलियर के बाद अब सलमान खान ने साल 2015 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है। मशहूर पटकथा लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद (V. Vijayendra Prasad) ने भी बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने 'बजरंगी भाईजान 2' (Bajrangi Bhaijaan 2) के लिए सलमान खान के साथ चर्चा भी की है।

Salman Khan's Bajrangi Bhaijaan 2

न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत के दौरान विजयेंद्र प्रसाद ने कहा, 'लास्ट ईद पर मैंने सलमान खान से मुलाकात की थी। मैंने उन्हें एक कहानी सुनाई, जो सलमान खान को पसंद आई। इस बारे में ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी, देखते हैं क्या होता है।' अब ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि मेकर्स इसकी जल्द ही घोषणा कर सकते हैं। काफी लंबे समय से 'बजरंगी भाईजान 2' को लेकर अटकलें लगाई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और विजयेंद्र प्रसाद 'बजरंगी भाईजान 2' के सिलसिले में कई बार मिल चुके हैं। वो इस समय एक अच्छी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 'सिकंदर' के फ्लॉप होने के बाद सलमान खान अब किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद ने 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का लेखन किया है।

End Of Feed