'Mere Husband Ki Biwi' के फेलियर पर Rakul Preet Singh ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'हर अच्छी मूवी के साथ...'

Rakul Preet on Mere Husband Ki Biwi
Rakul Preet Singh on Mere Husband Ki Biwi Failure: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की इस साल 21 फरवरी के दिन फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' रिलीज हुई थी। फिल्म के ट्रेलर को भले ही लोगों ने पसंद किया था लेकिन 'मेरे हस्बैंड की बीवी' को देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की भीड़ नहीं देखी गई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल नहीं रही थी। इस मूवी के फ्लॉप होने की वजह से मेकर्स को भी तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा था। 'मेरे हस्बैंड की बीवी' (Mere Husband Ki Biwi) के फेलियर पर अब रकुल प्रीत सिंह ने चुप्पी तोड़ी है।
बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैंप पर वॉक जलवा बिखेर चुकीं रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि हर फिल्म की अपनी टाइमलाइन के साथ-साथ उसके देखने के दर्शक भी अलग होते हैं। रकुल प्रीत सिंह ने कहा, 'मेरा मानना है कि अगर फिल्म अच्छी है तो वो दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहती है। अगर ऐसा नहीं है तो उनके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म भी है। जब कोई फिल्म वहां आती है, तो लोग उसे देखते हैं। ऐसी कई फिल्में हैं, जो सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर देखी गईं।'
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' का लाइफटाइम कलेक्शन 10 करोड़ रुपये के लगभग रहा था। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह को आने वाले दिनों में फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में अजय देवगन के साथ अहम भूमिका में देखा जाएगा। सुनने में आ रहा है कि इस मूवी की शूटिंग मेकर्स ने शुरू कर दी है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited