बॉलीवुड

Border 2 में वरुण धवन संग स्क्रीन शेयर करती दिखेगी ये हसीना, पहली बार बड़े पर्दे पर बनेगी जोड़ी

Sunny Deol Border 2 New Actress Entry: वरुण धवन (Varun Dhawan) की अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) में इस नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। फिल्म में एक्ट्रेस वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी। एक्ट्रेस की एंट्री का ऐलान मेकर्स ने सोशल मीडिया हैडल से किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Border 2 New Actress Entry: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म की शूटिंग को लेकर खबर आई थी। एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने इसको लेकर एक वीडियो भी शेयर किया था। इन सब के बाद फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म बॉर्डर 2 में अब इस हसीना की एंट्री होने जा रही है। इस एक्ट्रेस की एंट्री के साथ-साथ रोल को लेकर भी खुलासा किया गया है।

Image Source: T-Series Instagram

'बॉर्डर 2' की में हुई इस हसीना की एंट्री

फिल्म बॉर्डर 2 एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। फिल्म बॉर्डर 2 में अब एक और हसीना की एंट्री हो गई है। वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 में उनकी लव इंटरेस्ट के तौर पर एक्ट्रेस मेधा राणा (Medha Rana) को कास्ट किया गया है। इसको लेकर मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी है। फिल्म बॉर्डर 2 के मेकर्स की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस खबर के सामने आने के बाद मेधा राणा के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि मेधा राणा फिल्म बॉर्डर 2 से पहले 'इश्क इन द एयर' (Ishq in the Air), 'फ्राइडे नाइट प्लान' (Friday Night Plan) और 'लंदन फाइल्स' (London Files) में काम कर चुकी हैं।

कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'

फिल्म बॉर्डर 2 में मेधा राणा की एंट्री के बाद फैंस मूवी की रिलीज के लिए और भी बेताब हो गए हैं। सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 अगले साल यानी 23 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) भी अहम रोल में हैं।

End Of Feed