बॉलीवुड

देव आनंद को ब्लैक कोट में देख बेकाबू हो जाती थीं लड़कियां, कोर्ट को लगाना पड़ा था ड्रेस पर बैन

Dev Anand Black Suit Ban: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार देव आनंद अपने दौर के सबसे चर्चा में रहने वाले एक्टर हैं। देव आनंद की फिल्मों के साथ-साथ स्टाइल को लेकर भी खूब चर्चा होती है। आज हम आपको देव आनंद से जुड़ा एक किस्सा बताने वाले हैं क्यों देव आनंद पर ब्लैक कोट पहनने पर बैन लगा दिया गया था।
Dev Anand Black Suit Ban

Image Source: Kala Pani Movie (Grab)

Dev Anand Black Suit Ban: बॉलीवुड के सदाबहार सुपरस्टार देव आनंद न सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग और अनोखी डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर थे, बल्कि उनके स्टाइल ने भी लाखों दिलों पर राज किया। उनका व्हाइट शर्ट और काला कोट वाला लुक तो उस दौर का फैशन ट्रेंड बन गया था। खास तौर पर 1958 में रिलीज हुई उनकी फिल्म काला पानी ने इस स्टाइल को इतना मशहूर कर दिया था कि लोग उनकी कॉपी करने लगे थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस काले कोट को लेकर इतनी दीवानगी हो गई थी कि कोर्ट को इसे सार्वजनिक स्थानों पर पहनने पर बैन लगाना पड़ा था? आइए, जानते हैं क्या था पूरा मालमा जिसकी वजह से से एक्टर की इस काले कोट पर क्यों बैन लगा था।

26 सितंबर 1923 को जन्में देव आनंद हिंदी सिनेमा के पहले स्टाइल आइकन माने जाते हैं। उनकी फिल्में जैसे जिद्दी, नौ दो ग्यारह, सीआईडी, हम दोनों, गाइड और काला पानी को लोगों ने काफी पसंद किया गया था। इन फिल्मों के साथ वो घर-घर में मशहूर हो गए। लेकिन फिल्म काला पानी में उनका काला कोट और व्हाइट शर्ट वाला लुक कुछ ऐसा था कि लोग उनके दीवाने हो गए। देव आनंद का फिल्म से सामने आया ये लुक खूब वायरल हुआ। उस दौर में लड़के इस स्टाइल को कॉपी करने लगे और लड़कियां उनके इस लुक को देखकर पागल हो उठती थीं।

खबरों के मुताबिक, देव आनंद जब काला कोट पहनकर पब्लिक में निकलते थे, तो उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती थी। खासकर लड़कियां उनके इस लुक की इतनी दीवानी थीं कि कुछ उनकी एक झलक पाने के लिए छत तक से कूद जाती थीं। ये लुक इनता फेमस हो गया था कि कोर्ट को लेकर दखल देना पड़ा।

1950 के दशक के अंत में कोर्ट ने देव आनंद को सार्वजनिक स्थानों पर काला कोट पहनने से मना कर दिया। वजह थी उनके इस लुक की वजह से होने वाली बेकाबू भीड़ और कुछ असामान्य घटनाएं। इतना ही नहीं बताया जाता है कि निर्माताओं को भी डर था कि अगर देव आनंद काला कोट पहनकर बाहर निकलेंगे, तो फैंस का जुनून और खतरनाक हो सकता है। कोर्ट का ये फैसला हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक अनोखा उदाहरण बन गया, जहां किसी एक्टर के कपड़ों पर बैन लगा हो।

आज भले ही देव आनंद हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका काला कोट वाला स्टाइल और उनकी फिल्में आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं। ये कहानी न सिर्फ उनके स्टाइल की दीवानगी को दर्शाती है, बल्कि ये भी दिखाती है कि कैसे एक एक्टर अपने फैशन और टैलेंट से एक पूरे दौर को प्रभावित कर सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited