बॉलीवुड

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अबीर गुलाल को बायकॉट करने की उठी मांग, फवाद-वाणी पर भी बरसा गुस्सा

#BoycottAbirGulaal: 9 मई को रिलीज होने वाली वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और फवाद खान (Fawad Khan) की फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal) पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। पहलगाम आतंकी हमले ने 20 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है, जिसके बाद देशवासियों के बीच में गुस्सा है। देशवासी लगातार वाणी-फवाद की फिल्म अबीर गुल्ला को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

#BoycottAbirGulaal: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आतंकियों ने हिन्दुओं से धर्म पूछ-पूछकर उन्हें गोली मारी है, जिसके बाद देशभर में काफी गुस्सा हैं। देशवासी लगातार भारतीय सरकार से आतंकियों का इलाज करने की गुहार लगा रहे हैं ताकि भविष्य में किसी की हिम्मत न हो कि वो भारतवासियों पर इस तरह से जुल्म कर सके। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का गुस्सा वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और फवाद खान (Fawad Khan) की अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal) पर भी बरस रहा है। बीती रात से ही भारतीय अबीर गुलाल को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

Abir Gulaal

क्यों हो रही है फिल्म अबीर गुलाल को बायकॉट करने की मांग

अगर आपको ये जानकारी नहीं है कि फिल्म अबीर गुलाल को बायकॉट करने की मांग क्यों हो रही है तो बता दें कि इसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म अबीर गुलाल के ऐलान के बाद से ही लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों का गुस्सा चरम पर है और वो लगातार इस फिल्म को बैन करने की मांग उठा रहे हैं।

एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'पाकिस्तानी एक्टर्स और उनकी फिल्मों को बायकॉट करो...एक तरफ ये लोग हमारे लोगों को मारते हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड इन लोगों के साथ फिल्में बनाता है। हम अबीर गुलाल को बायकॉट करने की मांग करते हैं।' तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा है, 'अबीर गुलाल में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान है, जिसके लोगों ने हमारे देश के लोगों को मारा है। हम फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल का विरोध करते हैं।' अबीर गुलाल का जिस तरह से विरोध हो रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इसको अच्छी रिलीज मिलना मुश्किल है। महाराष्ट्र की जनता पहले से ही अबीर गुलाल का विरोध कर रहे हैं। वाणी कपूर और फवाद खान की अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होनी है।

End Of Feed