आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने उड़ाया एक्ट्रेस का मजाक, बोले- मेरी बहन पूजा भट्ट की जैसी 'न एक्टिंग, न टैलेंट, न ही...

Rahul Bhatt Said Alia Bhatt has No Talent
Rahul Bhatt Said Alia Bhatt has No Talent: अभिनेत्री आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) को इंडस्ट्री की उभरती सुपरस्टार कहा जाता है। जिस तरह से वह बैक टू बैक हिट फिल्में कर रही है लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है। हालांकि ऐसा लगता है उनके सौतेले भाई राहुल भट्ट को बहन का काम पसंद नहीं है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राहुल भट्ट ने आलिया का मजाक उड़ाया, उनके अब तक के करियर को केवल पीआर और मीडिया का काम बताया। राहुल ने आलिया को अपनी सगी बहन पूजा भट्ट से भी कंपेयर किया।
हिन्दी रश के साथ इंटरव्यू में राहुल भट्ट ( Rahul Bhatt) ने अपनी बहन आलिया भट्ट( Alia Bhatt) पर बात की, जब उनसे आलिया के बारे में पूछा गया तब राहुल ने कहा कि वह पूजा भट्ट के बराबर बिल्कुल भी नहीं हैं। मेरी राय में वह पूजा भट्ट की आधी भी नहीं है, कोई टैलेंट नहीं, कोई एक्टिंग नहीं, कोई लुक नहीं और न ही उनके जितनी सेक्सी। वह पूजा भट्ट( Pooja Bhatt) के आगे पानी कम चाय हैं। हम सभी भाई-बहनों में पूजा ही हैं जो बेस्ट हैं। राहुल भट्ट ने आगे कहा कि आलिया भट्ट को पीआर को कैसे हैंडल करना है अच्छे से आता है तभी यह यूनिवर्स उनके साथ हैं। उन्हें मीडिया की सारे तौर-तरीके आते हैं जिस वजह से वह सुपरहिट बन गई हैं।
आलिया भट्ट संग अपने रिश्ते पर राहुल भट्ट ने कहा कि मेरा उनसे ज्यादा कुछ रिश्ता नहीं है और न ही कोई खराब बॉन्ड है। अब वह सुपरस्टार बन गई हैं मैं उसे फोन कर के यह नहीं कह सकता कि मैं आ रहा हूं, वह अब एक मां बन गई है और उसकी अच्छे लड़के से शादी हुई है। मुझे अच्छा लगता है जिस तरह से वह अपनी बहन शाहीन का ध्यान रखती हैं। बताते चले कि राहुल भट्ट महेश भट्ट की पहली पत्नी किरन के बेटे हैं वह पूजा भट्ट के सगे भैया हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited