बॉलीवुड

अनुराग कश्यप के इंडस्ट्री छोड़ने वाले बयान पर छावा डायरेक्टर को आया गुस्सा, कहा- बेशक चले जाओ, कोई जबरदस्ती नहीं.....

Lakshman Utegar angry on Anurag Kashyap: छावा डायरेक्टर ने अनुराग कश्यप के इंडस्ट्री छोड़कर जाने के बयान पर अपनी राय दी है। डायरेक्टर ने दूसरे डायरेक्टर को कहा कि आप पुराने टाइम में अटके हुए हैं इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं। अपनी फिल्म छावा के कलेक्शन को दिखाते हुए लक्ष्मण ने कहा कि सिनेमा नहीं मर रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Lakshman Utegar angry on Anurag Kashyap: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप( Anurag Kashyap) ने कुछ समय पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि ये इंडस्ट्री अब पैसे के पीछे भाग रही है और यहां क्रीएटिवीटी खत्म हो रही है। अनुराग ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को बेकार बताया था और कहा था कि साउथ सिनेमा में ज्यादा स्कोप है। उनके इस बयान पर अब छावा डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने जवाब दिया है, उन्हें अनुराग कश्यप का ये बयान पसंद नहीं आया और कहा कि जाना है तो बेशक जाओ। आइए बताते हैं लक्ष्मण ने अपने बयान में क्या कहा

Lakshman Utegar angry on Anurag Kashyap

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में लक्ष्मण उतेकर( Lakshman Utekar) ने अनुराग कश्यप( Anurag Kashyap) के बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा कि वह इंडस्ट्री छोड़कर जाना चाहते हैं तो चले जाए, बेशक चले जाओ, कोई जबरदस्ती नहीं है। देखो, ये इंडस्ट्री ऐसी है कि आपको मानसिक और रचनात्मक रूप से खुश रहना होगा, तभी हम एक महान फिल्म बना सकते हैं... अगर आपका मन नहीं है यहां रहने का तो आप बेहतरीन फिल्म कैसे बनाएंगे? इससे अच्छा आप चले जाइए।

उन्होंने कहा कि वो गलत बोल रहे हैं जब वो कहते हैं कि दर्शकों की संवेदनाएं नहीं हैं तो उनकी फिल्म स्वीकार करने की...जबकि उनकी संवेदनशीलता नहीं है दर्शकों की संवेदनाएं स्वीकार करने की। आज फिल्में 700-800 करोड़ तक का बिजनेस कर रही हैं फिल्में... आप कैसे कह सकते हैं कि सिनेमा मर रहा है? आप कलेक्शन तो देखो बाहुबली का, आरआरआर का, पुष्पा का-1200 करोड़ तक का कलेक्शन था। हां फिर असल में छावा का। सेंसिबिलिटी आपकी चेंज होनी चाहिए क्योंकि आप वहीं पर अटके हुए हैं।

End Of Feed