बॉलीवुड

मां बनीं 'हीरामंडी' फेम शर्मिन सहगल, संजय लीला भंसाली की भांजी ने दिया बेटे को जन्म

Sharmin Segal Baby: 'हीरामंडी' फेम एक्ट्रेस शर्मिन सहगल मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। फैंस एक्ट्रेस को बधाईयां दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर अप्रैल में ही उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई थीं। अब फैंस कपल के बेटे को देखने का इंतजार कर रहे हैं।
Sharmin Segal

Sharmin Segal

हीरामंडी फेम शर्मिन सहगल (Sharmin Sehgal) और उनके पति अमन मेहता ने एक बेटे को जन्म दिया है। कपल के घर किलकारी गूंजी है। कपल ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। इस कपल ने नवंबर 2023 में इटली में शादी रचाई थी। संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन को हीरामंडी में उनके एक्टिंग के लिए मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब कपल को उनके फैंस बधाईयां दे रहे हैं।

हीरामंडी में आलमजेब का रोल करने के बाद एक्ट्रेस को काफी ज्यादा फेम मिला था। शर्मिन ने टोरेंट ग्रुप के टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के कार्यकारी निदेशक अमन मेहता से शादी की थी। कपल नवंबर 2023 में इटली में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद शर्मिन अहमदाबाद चली गईं, लेकिन हाल के महीनों में मुंबई में रही हैं। शर्मिन सहगल ने साल 2019 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। एक्ट्रेस मीजान जाफरी के साथ फिल्म 'मलाल' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को उनके मामा संजय लीला भंसाली ने ही प्रोड्यूस किया था। एक्ट्रेस हॉरर-कॉमेडी 'अतिथि भूतो भव' में जैकी श्रॉफ और प्रतीक गांधी के साथ भी नजर आ चुकी हैं।

आलोचना के बीच तारीफ को नजरअंदाज

कुछ लोगों ने शर्मिन सहगल को हीरामंडी में आलमजेब के रोल के लिए उन्हें ट्रोल भी किया था, जिसके लेकर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी थी। शर्मिन ने बताया था कि लोग अक्सर आलोचना के बीच तारीफ को नजरअंदाज कर देते हैं। शुरुआत में उन्होंने खुद को चर्चाओं से दूर कर लिया और यहां तक कि अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट को भी बंद कर दिया था। शर्मिन सहगल को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज हीरामंडी में देखा गया था, जिसका प्रीमियर पिछले साल मई में हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited