बॉलीवुड

सुनीता आहूजा संग तलाक की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर दिखे गोविंदा, लुक पर टिक गई फैंस की नजरें

Govinda Spotted: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानी गोविंदा इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में ये खबर सामने आई है कि सुनीता अहूजा अपने पति गोविंदा से तलाक लेने वाली हैं। इस बीच गोविंदा का एक वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। आइए नजर डालते हैं गोविंदा के लेटेस्ट लुक पर...

FollowGoogleNewsIcon

Govinda spotted at airport: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। ऐसी खबरें सामने आई है कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर संग तलाक की अर्जी दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुनीता अहूजा ने मुंबई के एक फैमिली कोर्ट मे तलाक को लेकर अर्जी भी दाखिल की हैं। इस बीच बॉलीवुड स्टार गोविंदा एयरपोर्ट पर दिखे हैं। इस दौरान का वीडियो सामने आ गया है, जो कि इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में गोविंदा का लुक काफी अलग लग रहा है।

pic credit- zoom/sunita ahuja (instagram)

नए लुक में दिखे गोविंदा

जूम टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए गोविंदा का एयरपोर्ट वाला लुक शेयर किया है। वीडियो में गोविंदा व्हाइट ट्राउजर और मैचिंग जैकेट के साथ एक कैज़ुअल व्हाइट टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं। गोविंदा का ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। गोविंदा को देखकर कर ऐसा लग नहीं रहा है कि वो किसी बात से टेंशन में है। हालांकि फिर भी लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए गोविंदा से सवाल पूछ रहे हैं। बता दें कि गोविंदा का ये नया लुक इंटरनेट पर छा गया है।

सुनीता आहूजा ने कही थी ये बात

एक इंटरव्यू के दौरान सुनीता आहूजा ने कहा था कि वो गोविंदा के आसपास के लोगों से काफी परेशान थी। कुछ समय पहले भी गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की खबरें सामने आई थी। हालांकि उस वक्त गोविंदा के वकिल ने इसे गलत बताया था। अब एक बार फिर से दोनों अपनी पर्सनल जिंदगी के चलते सुर्खियों में छा गए हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि गोविंदा इस बारे में क्या कहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है।

End Of Feed