गोविंदा संग तलाक की खबरों के बीच सुनीता आहूजा ने कह डाली ऐसी बात, भावुक हो गए फैंस

Pic Credit- Sunita Ahuja (instagram)
Sunita Ahuja Interview: बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। कुछ समय पहले ही दोनों की तलाक की अफवाह उड़ी थी। हालांकि उस वक्त गोविंदा और सुनीता ने इस गलत बताया था। अब एक बार फिर गोविंदा और सुनीता की तलाक की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि सुनीता ने गोविंदा से तलाक लेने के लिए अर्जी डाल दी है। वहीं सुनीता आहूजा का एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने गोविंदा को लेकर बड़ी बात कह दी है।
सुनीता आहूजा ने कही ये बात
सुनीता आहूजा ने ईट ट्रैवल रिपीट को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने गोविंदा के बारे में कई खुलासे किए हैं। सुनीता आहूजा ने कहा है कि उनसे ज्यादा गोविंदा से कोई प्यार नहीं कर सकता। सुनीता ने कहा, 'उसको भुख कब लगती है मुझे ये पता है। ये भी मालूम हो कि उसे कोक कब चाहिए। उसे एसिडिटी कब हो रही है ये भी पता है। मेरे जितना गोविंदा कोई नहीं जानेगा और कभी लाइफ में कोई और जान भी नहीं पाएगा, क्योंकि मैं उससे अंदर से प्यार करती हूं। जितना भी कोई कुछ कर लें उसको मेरी तरह कोई प्यार नहीं कर सकता है।'
गोविंदा का सामने आया नया लुक
सुनीता आहूजा संग तलाक की खबरों के बीच गोविंदा को कुछ देर पहले ही एयरपोर्ट पर देखा गया है। इस दौरान का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें गोविंदा व्हाइट ट्राउजर और मैचिंग जैकेट के साथ एक कैज़ुअल व्हाइट टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं। गोविंदा का ये अंदाज काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रहा है। लोग इस क्लिप पर जमकर रिएक्ट कर रहे है। जानकारी के लिए बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को काफी समय हो गया है। इतने सालों से दोनों साथ हैं और फैंस ये चाहते हैं कि आगे भी दोनों का रिश्ते बरकरार रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited