बॉलीवुड

सुनीता आहूजा ने की जिंदगी की नई शुरुआत, घर तोड़ने वालों को दिया काली मां का श्राप...

Sunita Ahuja Start Youtube Blog: गोविदा की पत्नी के मजाकिया अंदाज के लोग दीवाने हैं। वह जब भी सोशल मीडिया पर आती है छा जाती है। सुनीता आहूजा ने अपनी ब्लॉग की वीडियो शेयर की है जो ट्रेंड कर रही है। आइए आपको दिखाते हैं इस वीडियो में क्या खास है

FollowGoogleNewsIcon

Sunita Ahuja Start Youtube Blog: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा( Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा( Sunita Ahuja) अक्सर चर्चा में रहती है। पिछले कुछ समय से गोविंद और सुनीता की पर्सनल लाइफ में अटकलें चल रही है। गोविंदा और सुनीता के तलाक को लेकर खबरें आग की तरह फैल रही थी। हालांकि सुनीता ने साफ-साफ बता दिया था कि हम दोनों के बीच सबकुछ ठिक है। अब सुनीता आहूजा ने अपने लाइफ की नई शुरुआत की है। उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया है, जिसमें वह पहले बार ब्लॉगिंग कर रही है।

Image Source: Instagram

इसकी शुरुआत होती है सुनीता( Sunita Ahuja) से जो कह रही है कि सबने ब्लॉगिंग से पैसे कमाए हैं अब मेरी बारी। कहती है कि कई लोगों ने मेरा घर तोड़ने की कोशिश की है। वह अपने और गोविंदा के तलाक की खबरों का जिक्र करती है। इसके बाद सुनीता काली माता के मंदिर जाने के लिए तैयार होती है। वह मंदिर जाकर भावुक होती है और कहती है कि मैंने अपनी और गोविंदा की शादी के लिए यहाँ से मन्नत मांगी थी। काली माता ने हमेशा मेरी मन्नत पुरी की है। अब भी वह मेरे घर बचाएंगी। सुनीता अपने ब्लॉग में खुलकर बताती हैं कि पूजा-पाठ करने के बाद भी जीवन में परेशानी आती हैं ये तुरंत खत्म नहीं होती। मंदिर जाने से पहले सुनीता शराब की दुकान से शराब भी खरीदती है और मजाकिया अंदाज में कहती है कि ये मैंने अपने लिए नहीं खरीदी है। आप सभी मुझे दारू पीने वाली मत समझना।

बात करें फैंस की तो उन्हें सुनीता आहूजा का ये अंदाज खूब पसंद आया। लोगों ने कहा कि अब यूट्यूब देखने में मजा आएगा। आपके आने से मजा आएगा। मजाकिया अंदाज में सुनीता ने अपने पहले ब्लॉग की शुरुआत कर ली है।

End Of Feed