स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड स्टार्स के अंदर दिखा देशभक्ति का जज्बा, शेयर की पोस्ट

Image Source: Akshay Kumar-Kangana Ranaut Instagram
Bollywood Stars on Independence Day: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर कोई देशभक्ति में डूबा हुआ है। नेता से लेकर आम आदमी तक सब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते नजर आए। बॉलीवुड के सितारे भी इस मौके पर देशभक्ति का जज्बा दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर स्टार्स ने दिल छू लेने वाले मैसेज शेयर किए हैं, जिनमें कहीं तिरंगा लहरा रहा है, तो कहीं सामाजिक मुद्दों पर बात हो रही है। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और दूसरे सितारों ने अपने फैन्स को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। आइए जानते हैं किस स्टार ने क्या कहा और कैसे जश्न मनाया।
सबसे पहले बात करें प्रियंका चोपड़ा की, जो इन दिनों हॉलीवुड में धमाल मचा रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें तिरंगा गर्व से लहरा रहा है। इसी तरह, सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने एक अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने आवारा कुत्तों की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस हमें याद दिलाता है कि आजादी चुनिंदा नहीं होनी चाहिए।'
अक्षय कुमार, जो हमेशा फिटनेस और देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने एक इंस्पायरिंग पोस्ट डाला। उन्होंने लिखा, 'आजादी तब और चमकदार लगती है जब हम अपनी जमीन की देखभाल करें। बीच पर वॉलीबॉल खेलते हुए इन असली हीरोज से मिला, जो इसे साफ रखते हैं।' वहीं, म्यूजिक मेस्ट्रो एआर रहमान (AR Rahman) ने सिंपल तरीके से विश किया। उन्होंने "Happy Independence Day" लिखा।
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी अपना ट्रिब्यूट दिया। उन्होंने मैसेज शेयर किया, 'हमारे देश और उसके अद्भुत जज्बे के लिए। Happy Independence Day।' ऋतिक रोशन ने एक एम्पावरिंग नोट लिखा, 'आज हम उस ताकत, आजादी और साहस का जश्न मना रहे हैं जो हम सबमें है।' कंगना रनौत ने तो सबसे ज्यादा डिटेल्ड पोस्ट किया। उन्होंने खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो तिरंगा लहरा रही हैं। इस वीडियो में कंगना रनौत लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
वायरल हुई स्टार्स की पोस्ट
बॉलीवुड स्टार्स की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की गई ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन पोस्ट को फैंस खूब शेयर करते नजर आए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited