बॉलीवुड

INDIE FILM FESTIVAL AWARDS: आलिया भट्ट-जान्हवी कपूर समेत ये एक्ट्रेस हुई नॉमिनेट, जानिए एक्टर की रेस में कौन आगे?

INDIE FILM FESTIVAL AWARDS: हाल ही में इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स न्यू यॉर्क के पहले एडिशन के लिए नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आई है, जिसमें कई बेस्ट फिल्मों के नाम और बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर के नाम शामिल है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श हाल ही में इस लिस्ट को शेयर किए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

INDIE FILM FESTIVAL AWARDS: 2024 एंटरटेनमेंट से भरपूर साल रहा है। इस साल बहुत सारी बेस्ट फिल्में रिलीज हुई है। जिन्होंने ना सिर्फ दिल जीते बल्कि दुनियाभर में अपनी छाप भी छोड़ी है। हाल ही में इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स न्यू यॉर्क के पहले एडिशन के लिए नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आई है, जिसमें कई बेस्ट फिल्मों के नाम और बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर के नाम शामिल है। आइए देखते हैं ये लिस्ट।

आलिया भट्ट-जान्हवी कपूर

बेस्ट फिल्म की लिस्ट

इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स न्यू यॉर्क के पहले एडिशन ने 2024 की बेहतरीन हिंदी फिल्मों के लिए नॉमिनेशन अनाउंस कर दिए हैं। इस लिस्ट में कई शानदार फिल्मों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में आर्टिकल 370,बिन्नी एंड फैमिली, चंदू चैंपियन, किरण राव की लापता लेडीज, स्त्री2 का नाम शामिल है।

बेस्ट डायरेक्टर

बेस्ट डायरेक्टर की लिस्ट में आदित्य जंभाले आर्टिकल 370, अमर कौशिक स्त्री 2, कबीर खान चंदू चैंपियन, किरण राव लापता लेडीज, सिद्धार्थ आनंद फाइटर का नाम शामिल है।

End Of Feed