बॉलीवुड

PM नरेंद्र मोदी ने की विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की तारीफ, एक्टर ने यूं जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा कि हर तरफ 'छावा' की धूम है। अब विक्की कौशल और मेकर्स ने पीएम मोदी का आभार जताया है। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने फिल्म 'छावा'की क्या तारीफ की थी।
PM Narendra Modi praised Chhava

PM Narendra Modi praised Chhava

Chhaava: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिस कारण ये फिल्म नोटों की बारिश कर रहे हैं। हाल में पीएम मोदी ने भी फिल्म छावा और इस फिल्म के लीड एक्टर विक्की कौशल की तारीफ की है। जिसके बाद विक्की कौशल ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने फिल्म छावा के बारे में क्या कहा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने फिल्म 'छावा' की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा, "इन दिनों ‘छावा' की धूम है। "यह महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को भी नई ऊंचाई दी है। इन दिनों तो ‘छावा' की धूम मची हुई है। संभाजी महाराज की वीरता का परिचय इस रूप में शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास से मिलता है।"

शब्दों से परे सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह से तारीफ सुनकर विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए कहा-"शब्दों से परे सम्मान। पीएम नरेंद्र मोदी आपका आभार।" वहीं मैडॉक फिल्म्स ने भी पीएम मोदी का आभार जताया है। मैडॉक फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-"एक ऐतिहासिक सम्मान। यह गर्व का एक बड़ा पल है। प्रधानमंत्री मोदी ने 'छावा' की सराहना की और छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और विरासत का सम्मान किया।

कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन

'छावा' 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अभी तक देशभर में 242.25 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड ने इस फिल्म ने 307.50 करोड़ का कारोबार किया है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का रोल किया है। वहीं अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited