बॉलीवुड

शादीशुदा मर्दों को फंसाने वाले टैग पर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, बोली-'महिला को दोषी ठहराना दुनिया का दस्तूर...

Kangana Ranaut react on Critise over Dating Married People: अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। वह हर सवाल का बखूबी जवाब देती हैं। हाल ही में उन्होंने उस टॉपिक पर बात की जब लोग उन्हें शादीशुदा आदमी को फँसाने वाली कहते थे। आइए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा

FollowGoogleNewsIcon

Kangana Ranaut react on Critise over Dating Married People: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत( Kangana Ranaut) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। पेशेवर जिंदगी से लेकर पर्सनल लाइफ तक कंगना रनौत की लाइफ अक्सर विवादों में घिरी रहती है। 39 साल की उम्र में एक्ट्रेस कंगना रनौत अभी तक सिंगल हैं। हालांकि उनका नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। ऋतिक रोशन से लेकर आदित्य पंचोली तक कंगना रनौत का नाम इन स्टार्स के साथ जुड़ा है। जिसके बाद कंगना रनौत को शादीशुदा मर्दों को फँसाने वाली का टैग मिला था। हाल ही में एक्ट्रेस ने इसपर बात की और बताया कि लोग ऐसा क्यों बोलते हैं।

Image Source: Instagram

हाल ही में हॉटरफ्लाई से बातचीत में, कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने इस आरोप पर बात की और बताया कि कैसे समाज हमेशा एक महिला को जल्दी से आंकने और दोषी ठहराने में लगा रहता है। उन्होंने कहा, "जब आप युवा और महत्वाकांक्षी होती हैं, और एक शादीशुदा और बच्चों वाला पुरुष आप पर डोरे डालता है, तो इसका मतलब है कि आप किसी रिश्ते में किसी के प्यार में पड़ रही हैं।" उन्होंने आगे कहा, यह पुरुष की गलती नहीं है। लोग हमेशा महिलाओं को दोषी ठहराने का कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं। बलात्कार पीड़ितों को देखिए, जिन्हें खास तरह के कपड़े पहनने या देर रात तक बाहर रहने के लिए दोषी ठहराया जाता है। ये सब गलत मानसिकता का प्रतीक हैं।

कंगना रनौत की डेटिंग लाइफ पर बात करें तो 2000 के दशक की शुरुआत में आदित्य पंचोली का कंगना के साथ कथित तौर पर अफेयर था। हालाँकि, 2019 में कंगना ने आदित्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने उन पर बलात्कार का आरोप लगाया था। उसके बाद कंगना ने दावा किया था कि ऋतिक रोशन ने उन्हें धोखा दिया।

End Of Feed