बॉलीवुड

रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के ईगो क्लैश पर बोलें करण जौहर, निर्माता ने बताया- ' मैं दोनों के साथ शॉपिंग पर.....

Karan Johar talk about Ranveer Singh-Ranbir Kapoor: करण जौहर ने रणबीर और रणवीर सिंह के बीच अक्सर दिखने वाले ईगो क्लैश के बारे में बात की। निर्माता ने बताया कि दोनों एक्टर के बीच कैसा रिश्ता है वह दोनों एक-दूसरे को कैसे ट्रीट करते हैं। करण ने बताया कि मैं दोनों से अक्सर मिलता रहता हूं।

FollowGoogleNewsIcon

Karan Johar talk about Ranveer Singh-Ranbir Kapoor: बॉलीवुड के दो नामी कलाकार रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor ) और रणवीर सिंह( Ranveer Singh) के बीच अक्सर टकराव की बातें होती रहती हैं। बॉलीवुड गलियारों से ये सुनने को मिलता है कि रणबीर और रणवीर के बीच बिल्कुल नहीं बनती। इसके पीछे की बड़ी वजह कही जाती थी कि रणवीर सिंह ने रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) से शादी की है इसलिए रणबीर उनसे दूरी बनाकर रखते हैं। हालांकि इन सब बातों पर अब करण जौहर ने रिएक्ट किया है। उन्होंने बताया है कि रणबीर और रणवीर के बीच कैसा रिश्ता है।

करण जौहर

हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में करण जौहर( Karan Johar) ने कहा कि रणबीर कपूर और रणवीर सिंह हर कोई एक-दूसरे को बहुत समझता है। इनके बीच कोई अहंकार नहीं है। लोग इन चीजों को बहुत पुराने तरीके से देख रहे हैं मैं नहीं देखता और मुझे यकीन है कि वे भी नहीं देखते। उन्होंने आगे बताया कि कैसे दोनों ने एक-दूसरे की फिल्म के बाद उन्हें फीडबैक दिया और कहा, मुझे याद है कि ऐ दिल है मुश्किल देखने के बाद रणवीर मेरे घर आए और मुझे अपने विचार बताए। यह अद्भुत था। फिर रणबीर ने मुझे रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर फीडबैक दिया। मुझे लगता है कि हम सभी किसी भी चीज़ से बढ़कर दोस्त हैं।

करण जौहर ( Karan Johar) ने दोनों के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया और बताया कि वह रणबीर और रणवीर के साथ समय बिताते हैं, शॉपिंग पर जाते हैं, निजी जीवन और भावनाओं पर भी चर्चा करते हैं और भी बहुत कुछ।

End Of Feed