बॉलीवुड

‘Housefull 5’: कॉमेडी फ्रेंचाइजी में नजर आने वाले थे अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर !! जानिए क्यों दोनों ने ठुकराया था ऑफर

Amitabh Bachchan-Anil Kapoor's approached for Housefull 5: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) के लिए मेकर्स इंडस्ट्री के दो बड़े कलाकार अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर को कास्ट करने वाले थे लेकिन इन दोनों ने फिल्म का ऑफिसर ठुकरा दिया।
Amitabh Bachchan and Anil Kapoor's approached for Housefull 5

Amitabh Bachchan and Anil Kapoor's approached for Housefull 5

Amitabh Bachchan and Anil Kapoor's approached for Housefull 5: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सबसे बड़ी कॉमेडी मूवी 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) 6 जून को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन हो गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि 'हाउसफुल 5' घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनिया भर में भी धांसू कमाई करने में लगी हुई है। एक तरफ इस मूवी में बड़ी स्टारकास्ट नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर जो खबरें वायरल हो रही हैं उनके मुताबिक 'हाउसफुल 5' में अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर को भी अहम रोल ऑफर हुआ था। आइए जानते हैं क्यों अमिताभ और अनिल इस मूवी का हिस्सा नहीं बन पाए।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने सबसे पहले अनिल कपूर और नाना पाटेकर को फिल्म 'हाउसफुल 5' में 2 पुलिस ऑफिसर्स की भूमिका निभाने के चुना था। मेकर्स चाहते थे कि फिल्म 'वेलकम' में उदय-मजनू की जोड़ी को फैन्स ने पसंद आई थी, इसलिए उन्होंने 'हाउसफुल 5' में उन्हें कास्ट करने का प्लान किया था। अनिल कपूर ने इस ऑफिसर को ठुकरा दिया था। अनिल कपूर के बाद मेकर्स ने सीनियर ऑफिसर के लिए अमिताभ बच्चन को भी चुना था। उन्होंने भी फिल्म को ठुकरा दिया था।

अनिल कपूर द्वारा 'हाउसफुल 5' के ऑफर को ठुकराने के बाद फिल्म के निर्माता साजिद ने संजय दत्त और जैकी श्रॉफ को फिल्म में कास्ट किया। दोनों की जोड़ी साल 1993 में आई फिल्म 'खलनायक' में पसंद की गई थी। जब अनिल कपूर ने फिल्म में सीनियर पुलिस ऑफिसर का रोल ठुकराया तो मेकर्स ने नाना पाटेकर को इस भूमिका के चुना। यह मूवी 4 दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited