बॉलीवुड

डेटिंग रूमर्स के बीच फिर साथ दिखे कार्तिक आर्यन और श्रीलीला, वीडियो देख फैंस ने कहा-'भाई शादी रचा लो...'

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल ही में एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर श्रीलीला के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट की बारिश कर रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों लव अफेयर्स के चर्चे चल रहे हैं। कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन और श्रीलीला एक दूसरे को डेट कर रहे है। फैंस दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। दोनों का सोशल मीडिया पर साथ में एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि सच में दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी रचा सकते हैं।

Kartik Aaryan and Sreeleela

बता दें कार्तिक आर्यन और श्रीलीला अनुराग बसु की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर दोनों जमकर कमर कस रहे हैं। श्रीलीला के जन्मदिन पर कार्तिक ने एक्ट्रेस को विश करते हुए इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। अब बुधवार की रात को रूमर्ड कपल को मुंबई के बांद्रा इलाके में एक रेस्तरां के बाहर देखा गया। इस दौरान साथ में काफी अच्छे लग रहे थे।

इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर

इस दौरान कार्तिक ब्लू शर्ट और काली पैंट में नजर आए। वही श्रीलीला फ्लोरल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक्टर ने कैमरे के सामने अपनी बिलियन-डॉलर वाली मुस्कान भी दिखाई। रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा होने वाली है। ये फिल्म दिवाली 2025 में रिलीज होने वाली है। कार्तिक आर्यन इस फिल्म के अलावा तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी और नागजिला को लेकर भी बिजी चल रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में अनन्या पांडे के साथ तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का शेड्यूल पूरा किया ।

End Of Feed