'राम तेरी गंगा मैली' फेम मंदाकिनी के पिता का निधन, इमोशनल नोट शेयर कर लिखा-'कोई शब्द दर्द बयां नहीं कर सकता...'

Ram Teri Ganga Maili
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) के पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 2 जुलाई को एक्ट्रेस के पिता का निधन हो गया है। मंदाकिनी 1985 की फिल्म राम तेरी गंगा मैली में अपने रोल के लिए जानी जाती है। बता दें राज कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म राम तेरी गंगा मैली से मंदाकिनी घर-घर में मशहूर हो गईं । हालाँकि इसके बाद वह कुछ और फिल्मों में नजर आईं। अब एक्ट्रेस से जुड़ी खबर सुनकर फैंस काफी दुखी है। हाल ही में मंदाकिनी ने सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाली खबर शेयर की। एक्ट्रेस ने पिता की याद में एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है, जिसे पढ़ने के बाद फैंस काफी मायूस हो रहे हैं।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की एक तस्वीर के साथ एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- "आज मेरा दिल टूट गया है... मैंने आज सुबह अपने प्यारे पिता को खो दिया है। इस दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। आपके अंतहीन प्यार, ज्ञान और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद पापा। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।"
हीरोइनों को मिलती थी कम फीस
हाल ही में एक इंटरव्यू में मंदाकिनी ने फिल्म इंडस्ट्री में बिताए अपने समय को याद किया था और उस दौर में एक्ट्रेस को मिलने वाली फीस की असमानताओं के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि- "जब हम फिल्मों में काम करते थे, तो हमें पूरी फिल्म के लिए 1-1.5 लाख रुपये दिए जाते थे। यही कीमत थी। ज्यादा से ज्यादा 2 लाख, उससे ज्यादा नहीं। हीरोइनों को इससे ज्यादा नहीं मिलता था। अगर मुझे कोई फिल्म पसंद आती और मैं उसे करने के लिए तैयार हो जाती हूं। कुछ दिनों बाद किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ इसकी घोषणा कर दी जाती। बाद में मुझे पता चला कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैंने 1.5 लाख रुपये मांगे थे और उन्हें 75,000 रुपये में कोई और मिल गया।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited