बॉलीवुड

कार्तिक आर्यन-श्रीलीला स्टारर की नई रिलीज डेट आई सामने, क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री

Kartik Aaryan–Sreeleela starrer Release Date Out: बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर कार्तिक आर्यन लंबे समय से अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की इस मूवी को नई रिलीज डेट मिल गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Kartik Aaryan–Sreeleela starrer Release Date Out: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की डिमांड इस समय सबसे ज्यादा है। अभिनेता के हाथों में इस समय एक के बाद एक बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। कार्तिक आर्यन बीते कई महीनों से एक-एक करके सभी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग को पूरा करने में लगे हुए हैं। इन प्रोजेक्ट्स में से कार्तिक आर्यन के पास मशहूर डायरेक्टर अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा भी है। ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक निर्माताओं ने अब इस मूवी को रिलीज करने के लिए नई तारीख चुन ली है। आइए देखें यह मूवी किस दिन बड़े परदे पर दस्तक देगी।

Kartik Aaryan and Sreeleela's Romantic Drama to Be Release on This Date

कार्तिक आर्यन की रोमांटिक ड्रामा को मिली नई रिलीज डेट

कार्तिक आर्यन को इस रोमांटिक ड्रामा में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ देखा जाएगा। यह जोड़ी पहली बार ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखाई देगी। यह मूवी अब इसी साल क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को रिलीज होगी। बता दें यह मूवी पहले इसी साल दिवाली के दिन रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने इसकी तारीख को बदल दिया है।

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की इस रोमांटिक ड्रामा का निर्माण भूषण कुमार के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म का निदेशन अनुराग बसु कर रहे हैं। 'सैयारा' के सफल होने के बाद हर किसी को अब कार्तिक और श्रीलीला की इस मूवी का इंतजार है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन को आखिरी बार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था। इस मूवी में कार्तिक आर्यन के साथ त्रिप्ती डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन अहम रोल में नजर आई थीं।

End Of Feed