बॉलीवुड

Bipasha Basu पर भद्दे कमेंट्स के लिए मृणाल ठाकुर ने सरेआम मांगी माफी, बोलीं- इरादा बॉडी शेमिंग का नहीं था...

Mrunal Thakur Apologies To Bipasha Basu For Her Old Video: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों ट्रोल्स के निशाने पर बनी हुई हैं। उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिपाशा बसु पर भद्दे कमेंट्स करती दिखाई दी थीं। लेकिन अब इस वीडियो के लिए मृणाल ठाकुर ने माफी मांगी है।
mrunal thakur bipasha basu

फोटो क्रेडिट- मृणाल ठाकुर, बिपाशा बसु इंस्टाग्राम

Mrunal Thakur Apologies To Bipasha Basu For Her Old Video: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से इंडस्ट्री में जबरदस्त जगह बनाई है। लेकिन इन दिनों मृणाल ठाकुर ट्रोल्स के निशाने पर बनी हुई हैं। मृणाल ठाकुर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अर्जित तनेजा से बात करते हुए बिपाशा बसु को भद्दी बातें कहती दिखाई दीं। इतना ही नहीं, मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने ये तक कहा कि मैं बिपाशा बसु से बहुत बेहतर हूं। इस वीडियो के लिए मृणाल ठाकुर को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। यहां तक कि बिपाशा बसु ने भी बगैर नाम लिये इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए मृणाल ठाकुर पर तंज कसा था। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने पुराने वीडियो के लिए माफी मांगी है।

यह भी पढ़ें: बिपाशा बसु को मर्दाना कहने पर बुरी तरह से ट्रोल हुई मृणाल ठाकुर, पुरानी वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठा रहे हैं लोग

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका इरादा कभी भी बॉडी शेमिंग का नहीं था। मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में माफी मांगते हुए कहा, "एक 19 वर्षीय टीनेजर के तौर पर मैंने बहुत ही अजीब चीजें कहीं। मैंने ये समझा ही नहीं था कि मेरी आवाज और शब्दों का चुनाव, मजाक में ही सही किसी को इतनी चोट पहुंचा सकता है। लेकिन इसने किया और मैं इस चीज के लिए तहे दिल से माफी मांगती हूं। मेरा इरादा कभी भी किसी की बॉडी शेमिंग का नहीं था। ये एक इंटरव्यू में मजाकिया चीज में कही गई बातें थीं, जो बहुत आगे जा चुकी हैं। लेकिन अब मुझे समझ आता है कि ये क्या है और मैं ये सोचती हूं कि काश मैंने उस वक्त शब्दों का चुनाव अलग तरीके से किया होता।"

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने बिपाशा बसु से माफी मांगते हुए आगे लिखा, "समय के साथ मैंने सुंदरता को सराहना शुरू कर दिया है, चाहे वो किसी भी रूप में सामने आए और इस चीज को अब मैं सबसे ज्यादा वैल्यू करती हूं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited