बॉलीवुड

350 करोड़ पार हुआ Deepika Padukone-Hrithik Roshan की फाइटर का बजट? KRK का दावा

Deepika padukone and hrithik roshan film fighter budget: केआरके ने यह भी दावा किया है कि ऋतिक रोशन, प्रोजेक्ट के लिए 85 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस ले रहे हैं। वहीं दीपिका को इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। केआरके ने यह भी दावा किया कि सिद्धार्थ को डीपी से दोगुना पैसा मिल रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Fighter Starcst fee and budget: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फ्रेश जोड़ी जल्द ही स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। जब से दोनों के साथ आने की घोषणा की गई है तभी से फैन्स इस नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं। दर्शक फिल्म के स्क्रीन पर फिट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सेलेब्स भी दीपिका और ऋतिक की फाइटर के लिए सपोर्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है, जिन्होंने हाल ही में शाहरुख खान की पठान का निर्देशन किया है। अब फिल्म के बजट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ट्विटर पर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने अब दावा किया है कि प्रोजेक्ट का बजट खत्म हो गया है।

deepika padukone and hrithik roshan

केआरके ने फाइटर के बारे में किया खुलासा

अपने हालिया ट्वीट में केआरके ने यह भी दावा किया है कि ऋतिक रोशन, प्रोजेक्ट के लिए 85 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस ले रहे हैं। वहीं दीपिका को इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। केआरके ने यह भी दावा किया कि सिद्धार्थ को डीपी से दोगुना पैसा मिल रहा है। ट्वीट में लिखा, 'ऋतिक की फिल्म फाइटर बजट से अधिक हो गई है और 350 करोड़ रुपए को छू रही है। जिसे वसूल करना असंभव होगा। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के लिए 40 करोड़ चार्ज किए हैं। वहीं ऋतिक की फीस 85 करोड़ है और दीपिका की फीस 20 करोड़ है। अन्य स्टार कास्ट की फीस 15 करोड़ है और टोटल 160 करोड़! जय हो।' हालांकि कोई यह नहीं कह सकता कि ये बजट कितना सही है। फाइटर निश्चित रूप से एक बड़ा प्रोजेक्ट है क्योंकि इसे भारत का पहला एरियल एक्शन माना जा रहा है। आगामी रिलीज में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं।

End Of Feed